Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में डरा रहा मॉनसून, तीन पर्वतीय जिलों में भारी बारिश की चेतावनी
देहरादून समेत उत्तराखंड के कई इलाकों में धूप-छांव का खेल जारी है। मौसम विभाग ने चमोली बागेश्वर और पिथौरागढ़ में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जिसके चलते चमोली में स्कूलों को बंद कर दिया गया है। देहरादून और अन्य जिलों में भी भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। अगले दो दिनों तक मौसम ऐसा ही रहने की संभावना है।

जागरण संवाददाता, देहरादून। दून समेत प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में धूप और बादलों की आंख-मिचौनी जारी है। कहीं-कहीं तीव्र वर्षा के दौर भी हो रहे हैं। हालांकि, फिलहाल भारी बारिश से फौरी राहत बनी हुई है, लेकिन प्रदेश में आज से फिर मौसम के तेवर तल्ख होने की आशंका है।
मौसम विभाग ने चमोली समेत तीन जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जिसके चलते चमोली जिला प्रशासन ने स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है। शुक्रवार को भी देहरादून समेत कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है।
मौसम के तेवर फिर तल्ख
उत्तराखंड में भारी वर्षा से फौरी राहत के बाद पर्वतीय क्षेत्रों में मौसम के तेवर फिर तल्ख हो सकते हैं। देहरादून में आंशिक बादलों से लेकर आमतौर पर बादल मंडरा रहे हैं और रुक-रुककर बौछारों का दौर जारी है। हालांकि, दोपहर में चखट धूप ने पसीने छुटाए और पारे में भी दो डिग्री सेल्सियस तक की वृद्धि हुई।
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, आज बागेश्वर, चमोली व पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश और गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने की आशंका है। जिसे लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है। इसके अलावा देहरादून, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग व नैनीताल में कहीं-कहीं भारी वर्षा व गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और वर्षा के तीव्र से अति तीव्र दौर होने की आशंका है। शेष जिलों में भी तीव्र बौछारों की आशंका है। अगले दो दिन मौसम का मिजाज इसी प्रकार का बना रह सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।