Trending

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttarakhand Weather Today: मौसम का बदला मिजाज, पहाड़ों पर बर्फबारी और मैदानी इलाकों में कोहरे का अलर्ट

    Updated: Sun, 18 Jan 2026 06:30 AM (IST)

    Uttarakhand Weather Forecast उत्तराखंड में मौसम ने करवट बदली है, जिससे पहाड़ों पर हल्का हिमपात और मैदानी इलाकों में धुंध व कोहरा छाया है। सर्द हवाओं न ...और पढ़ें

    News Article Hero Image

    Uttarakhand Weather Today सांकेतिक तस्वीर।

    जागरण संवाददाता, देहरादून। Uttarakhand Ka Mausam उत्तराखंड में मौसम ने करवट बदल ली है। पहाड़ से लेकर मैदान तक बादल मंडरा रहे हैं। साथ ही चोटियों पर हल्का हिमपात भी शुरू हो चुका है।

    इसके साथ ही सर्द हवाओं ने ठिठुरन बढ़ा दी। मैदानी क्षेत्रों में कहीं-कहीं हल्की धुंध के साथ कोहरे का प्रकोप भी जारी है। मौसम के बदले मिजाज के बीच वर्षा की आस भी बढ़ गई है।

    शनिवार सुबह खिली हल्की धूप 

    मौसम विभाग ने रविवार को भी पहाड़ों में हल्की बारिश-बर्फबारी का पूर्वानुमान जताया है। जबकि, मैदानी क्षेत्रों में कहीं-कहीं घना कोहरा छाया रह सकता है। इसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। देहरादून समेत आसापास के क्षेत्रों में शनिवार को सुबह हल्की धूप खिली।

    सर्द हवाओं ने बढ़ाई ठिठुरन

    हालांकि, दिन में आसमान में बादल मंडराने लगे, साथ ही सर्द हवाएं चलने से ठिठुरन बढ़ गई। जबकि, पहाड़ों में बादलों ने डेरा डाला और ऊंचाई वाले क्षेत्रों हल्का हिमपात हुआ।

    • बदरीनाथ और हेमकुंड साहिब के साथ ही अन्य ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी हुई। जिससे ठंड बढ़ गई।

    घने कोहरे का प्रकोप जारी

    वहीं, हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर में कहीं-कहीं घने कोहरे का प्रकोप जारी रहा और सुबह-शाम कड़ाके की ठंड ने बेहाल किया।

    हो सकती है वर्षा-बर्फबारी 

    मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, आज प्रदेश के उत्तरकाशी, चमोली व पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं हल्की वर्षा-बर्फबारी हो सकती है। जबकि, शेष जनपदों में मौसम शुष्क रहने का अनुमान है।

    कोहरा को लेकर येलो अलर्ट

    वहीं, हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर और नैनीताल, चंपावत, पौड़ी व देहरादून के मैदानी क्षेत्रों में कहीं-कहीं घना कोहरा छाए रहने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।

    प्रमुख शहरों के तापमान

    शहर अधिकतम तापमान न्यूनतम तापमान
    देहरादून 20.0 7.8
    ऊधमसिंह नगर 23.3 1.4
    मुक्तेश्वर 19.6 7.4
    नई टिहरी 17.0 7.5

    यह भी पढ़ें- Uttarakhand Weather Today: पहाड़ों में वर्षा-बर्फबारी का अनुमान, मैदानी क्षेत्रों में घने कोहरे की चेतावनी

    यह भी पढ़ें- Roorkee Weather Today: शनिवार व रविवार को छाया रहेगा घना कोहरा, पाला पड़ने से मौसम होगा बेहद सर्द