Dehradun : कटापत्थर में दो युवकों की बेहरहमी से पिटाई, पुलिस कर रही जांच
विकासनगर के कटापत्थर में दो युवकों की बेरहमी से पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है। पुलिस ने वायरल वीडियो की जांच शुरू कर दी है। पीड़ितों की पहचान अभिषेक और आशुनाथ के रूप में हुई है जिन्होंने अस्पताल में इलाज कराया। पुलिस का कहना है कि युवकों से पूछताछ कर पीटने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।

जागरण संवाददाता, विकासनगर। कोतवाली विकासनगर क्षेत्र के कटापत्थर में दो युवकों की बेहरहमी से पिटाई करने का वीडिया वायरल हुआ है। जिसमें कुछ व्यक्ति दो युवकों की हाकी आदि से जबरदस्त धुनाई करते दिखाई दे रहे हैं। युवकों की क्या गलती है, इसका भी खुलासा नहीं हुआ। जैसे ही यह प्रकरण पुलिस के संज्ञान में आया। पुलिस ने वायरल वीडियो की जांच शुरू कर दी है।
बुधवार को कटापत्थर क्षेत्र का एक वीडियो वायरल हुआ। जिसमें दो युवकों की लात-घूंसों और हॉकी से पिटाई की जा रही है। जिसमें एक युवक का नाम अभिषेक व दूसरे का आशुनाथ है। जिनकी पिटाई देखने के लिए मौके पर भीड़ जमा है, लेकिन सब तमाशबीन बने हुए हैं। जिन्होंने बाद में उप जिला चिकित्सालय में उपचार भी कराया।
कोतवाल विनोद गुसाईं के अनुसार पिटाई के शिकार युवकों के बारे में पता चल गया है। उनसे पूछताछ कर यह जानकारी की जाएगी कि आखिर लोगों ने उनकी पिटाई किस गुनाह में की। उनसे तहरीर लेकर पिटाई करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।