Uttarakhand: छेड़छाड़-मारपीट में पूर्व पार्षद सहित पांच पर केस, युवती ने लगाए संगीन आरोप
देहरादून में महिला अपराध के तीन मामले सामने आए हैं। इंद्रापुरम के पूर्व पार्षद ओमेंद्र भाटी और उनके परिवार पर भाजपा कार्यकर्ता से मारपीट का आरोप है। एक छात्रा ने इंस्टाग्राम से फोटो चुराकर आपत्तिजनक बनाने की शिकायत दर्ज कराई है। वहीं एक युवती पर तेजधार हथियार से हमला किया गया है जिसके संबंध में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

जागरण संवादाता, देहरादून। भाजपा कार्यकर्ता ने इंद्रापुरम के पूर्व पार्षद व भाजपा से निष्कासित ओमेंद्र भाटी, उसके बेटे दीपक भाटी, बेटियां एश्वर्या भाटी व दीक्षा भाटी पर छेड़छाड़ व बुरी तरह से मारपीट का आरोप लगाया है।
पीड़ित का कहना है कि शुक्रवार को वार्ड स्थित सामुदायिक भवन में आयोजित भाजपा के कार्यक्रम में जाने से ओमेंद्र भाटी रंजिश रखने लगा और रात को उसने अपने बेटे-बेटियों व एक सहयोगी अमित त्यागी के साथ मिलकर हमला कर दिया। तहरीर के आधार पर पटेलनगर कोतवाली पुलिस ने पांचों आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पटेलनगर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक चंद्रभान के मुताबिक एक युवती ने तहरीर दी कि शुक्रवार रात को वह अपने घर जा रही थी। जैसे ही उसने अपना स्कूटर खडा किया तभी अचानक दीपक भाटी, एश्वर्या भाटी और दीक्षा भाटी ने उसे पीछे से अचानक झपट पड़े और उसे सड़क पर गिरा दिया। आरोपित उसे लात घूंसों से पीटने लगे और गाली गलौच करते रहे।
जब तक वह संभल पाती तभी अचानक दीपक भाटी ने उसकी छाती पर हाथ मारकर कपड़े फाड़ दिए। इसी दौरान वहां पूर्व पार्षद व भाजपा से निष्कासित ओमेंद्र भाटी भी आ गया उसने धमकी दी कि तू भाजपा के कार्यक्रम में कैसे गई। सामुदायिक भवन उसका है वह सामुदायिक भवन में किसी को घुसने नहीं देगा।
पीड़ित ने बताया कि ओमेंद्र भाटी ने अपने बेटे दीपक भाटी को उकसाया कि इसे इतना मारो कि वह मर जाए। झगडे के दौरान आरोपितों ने उनके गले में चेन भी तोड दी जोकि उन्हें अब तक नहीं मिली है। यही नहीं उसका आईफोन भी तोड़ दिया।
पूर्व में भी ओमेंद्र भाटी के साथी अमित त्यागी उसके साथ कई बार छेड़छाड़ कर चुका है और विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देता है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपित ओमेंद्र भाटी, उसके बेटे दीपक भाटी, बेटी एश्वर्या भाटी व दीक्षा भाटी और अमित त्यागी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।
इंस्टाग्राम से छात्रा की फोटो चुराकर आपत्तिजनक बनाई
देहरादून: एक विश्वविद्यालय में पढ़ने वाली एक छात्रा ने अज्ञात व्यक्ति पर उसकी इंस्टाग्राम आइडी से फोटो चोरी करने और उसे आपत्तिजनक बनाने के मामले में क्लेमेनटाउन थाने में तहरीर दी है। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस को दी तहरीर में छात्रा ने बताया कि वह एक यूनिवर्सिटी में पढ़ती हैं और छात्रावास में रहती है।
एक व्यक्ति ने उनकी इंस्टाग्राम आइडी से उनकी निजी फोटो चुराते हुए उन्हें दो युवकों के साथ जोड़कर आपत्तिजनक बना दिया। इससे समाज में उनकी छवि धूमिल हो रही है। साथ ही दो समुदायों को के बीच तनाव पैदा करने की कोशिश की गई है। थानाध्यक्ष मोहन सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपित के विरुद्ध मुकदमा दर्ज जांच की जा रही है।
युवती के सिर पर किया तेजधार हथियार से हमला
देहरादून: युवती पर तेजधार हथियार से हमला करने के मामले में कैंट कोतवाली पुलिस ने एक आरोपित के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस को दी तहरीर में विशाल थापा निवासी धोलास नई बस्ती ने बताया कि तीन सितंबर की सुबह उनकी बेटी कालेज के लिए घर से निकली थी। रास्ते में उसे मृदुल गुरुंग नाम के युवक ने उसे फोन किया और आत्महत्या करने की धमकी देकर अपने घर पर बुलाया।
उनकी बेटी ने मृदुल गुरुंग के घर जाकर देखा कि वह नशा कर रहा था और मरने की धमकी दे रहा था। उनकी बेटी ने उसको नशा करने से रोका तो आरोपित ने उनकी बेटी को पीटना शुरू कर दिया और तेजधार हथियार से हमला किया। मारपीट में उनकी बेटी बेहोश हो गई और उसके सिर पर कान पर कट के निशान बन गए। किसी तरह बेटी ने उन्हें फोन कर बुलाया तो आरोपित ने उसका मोबाइल भी तोड़ दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।