Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सालों पुरानी मांग हुई पूरी, टनकपुर से तख्त श्री नांदेड़ साहिब तक नई रेल सेवा शुरू

    Updated: Sat, 06 Dec 2025 01:59 PM (IST)

    उत्तराखंड से सिख श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी! केंद्र सरकार ने टनकपुर से तख्त श्री नांदेड़ साहिब तक नई रेल सेवा को मंजूरी दी है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह ...और पढ़ें

    Hero Image

    नई रेल सेवा की शुरुआत को प्रदान की गई स्वीकृति. Concept Photo

    राज्य ब्यूरो, देहरादून। देवभूमि उत्तराखंड और सिख समुदाय की भावनाओं का सम्मान कर केंद्र सरकार ने ऐतिहासिक निर्णय लिया है। टनकपुर (उत्तराखंड) से तख्त श्री नांदेड़ साहिब (महाराष्ट्र) तक नई रेल सेवा की शुरुआत को स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। इस निर्णय से अब नांदेड़ साहिब की यात्रा उत्तराखंड के श्रद्धालुओं के लिए सुगम, सुरक्षित एवं सुविधाजनक हो सकेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस महत्वपूर्ण निर्णय के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह कदम न केवल उत्तराखंड के सिख समुदाय और श्रद्धालुओं की वर्षों पुरानी मांग को पूरा करता है, बल्कि प्रदेश के धार्मिक पर्यटन को भी नई दिशा प्रदान करेगा।

    मुख्यमंत्री ने कहा कि टनकपुर से चलने वाली इस रेल सेवा से तराई क्षेत्र सहित पूरे उत्तराखंड के श्रद्धालुओं को सीधा लाभ मिलेगा। यह रेल संपर्क सामाजिक एवं सांस्कृतिक एकता को मजबूत करते हुए उत्तराखंड को राष्ट्रव्यापी धार्मिक पर्यटन मानचित्र पर और सशक्त रूप से स्थापित करेगा। नई रेल सुविधा उत्तराखंड की कनेक्टिविटी को और सुदृढ़ करते हुए व्यापार, पर्यटन एवं सांस्कृतिक यात्राओं को भी प्रोत्साहित करेगी।