Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttarakhand News: हरिद्वार में बिहार एसटीएफ का बड़ा कारनामा, इनामी बदमाश गिरफ्तार

    Updated: Mon, 15 Sep 2025 04:48 PM (IST)

    एसटीएफ बिहार ने हरिद्वार पुलिस के साथ मिलकर नवादा से फरार चल रहे एक इनामी बदमाश विरेंद्र मंडल को गिरफ्तार किया। आरोपी पर हत्या और लूट के छह मामले दर्ज हैं। वह 10 साल से फरार था और उस पर 2000 रुपये का इनाम था। पुलिस टीम ने उसे शांतिकुंज क्षेत्र से ढूंढ निकाला। उसके खिलाफ पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।

    Hero Image
    शहर कोतवाली में पुलिस की गिरफ्त में आरोपित विरेंद्र मंडल। जागरण

    जागरण संवाददाता, हरिद्वार। हत्या के मामले में नवादा बिहार से फरार चल रहे एक इनामी बदमाश को हरिद्वार से गिरफ्तार कर लिया गया। एसटीएफ बिहार ने हरिद्वार पुलिस की मदद से आरोपित को उत्तरी हरिद्वार के शांतिकुंज क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। ट्रांजिट रिमांड लेने के बाद बिहार पुलिस उसे अपने साथ लेकर जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसपी सिटी हरिद्वार पंकज गैरोला ने बताया कि विरेंद्र मंडल पुत्र विशुनदेव मंडल निवासी रुस्तमपुर, थाना कौआकोल, जिला नवादा बिहार लगभग 10 साल पहले नवादा बिहार से हत्या के मामले में फरार चल रहा था। बिहार पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी।

    कई साल बाद भी कुछ पता नहीं चलने पर उसकी गिरफ्तारी पर इनाम बढ़ाकर दो हजार रुपये किया गया था। इसके साथ ही उसकी धरपकड़ का जिम्मा एसटीएफ बिहार की गया इकाई को सौंपा गया था। आरोपित के हरिद्वार में छिपे होने का इनपुट मिलने पर एसटीएफ बिहार की एक टीम ने यहां शहर कोतवाली में आमद दर्ज कराई और सहयोग मांगा।

    शहर कोतवाल रितेश शाह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने उनके साथ मिलकर आरोपित विरेंद्र मंडल की तलाश शुरू की। आखिरकार उत्तरी हरिद्वार से उसे ढूंढ निकाला गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोबाल ने बातया कि आरोपित विरेंद्र मंडल के खिलाफ 2014 में हत्या का मुकदमा दर्ज हुआ था।

    इससे पहले वर्ष 2001 से 2015 के बीच उसके खिलाफ लूट, मारपीट, छेड़छाड़ और हमला करने के कई मुकदमे दर्ज हैं। गिरफ्तारी से बिहार पुलिस को बड़ी राहत मिली है। बताया कि आरोपित को ट्रांजिट रिमांड पर बिहार ले जाने की प्रक्रिया की जा रही है।

    पुलिस टीम में हरिद्वार कोतवाली के उपनिरीक्षक प्रदीप कुमार, कांस्टेबल जसविंद्र, सुशील कोठियाल, एसटीएफ बिहार के एएसआइ मनीष कुमार, कांस्टेबल नीरज पंडित, मिथलेश, कलक्टर गुप्ता शामिल रहे।