Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    युवती के नाम से फर्जी आइडी बनाकर मंगेतर को भेजे फोटो, तुड़वाया रिश्ता

    Updated: Fri, 30 May 2025 06:29 PM (IST)

    रुड़की में दोस्ती टूटने से नाराज़ युवक ने एआई से अश्लील फोटो बनाकर युवती के मंगेतर को भेज दिए जिससे उनका रिश्ता टूट गया। युवती की तहरीर पर अंकुर पर मुकदमा दर्ज किया है। युवती ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    युवती के नाम से फर्जी आइडी बनाकर मंगेतर को भेजे फोटो, तुड़वाया रिश्ता

    जागरण संवाददाता, रुड़की। युवती से दोस्ती टूटने से नाराज युवक ने उसके मंगेतर के मोबाइल पर एआई से बनाये गये अश्लील फोटो भेजकर रिश्ता तुड़वा दिया। जब युवती और उसके स्वजन को इसका पता चला तो उनके पांव तले की जमीन खिसक गई। इस बावत पुलिस से शिकायत की र्है। पुलिस ने युवक पर मुकदमा दर्ज किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गंगनहर कोतवाली क्षेत्र निवासी एक युवती की करीब दो साल पहले अंकुर निवासी पश्चिमी अंबरतालाब से दोस्ती हुई थी। किसी वजह से करीब तीन माह बाद युवती ने उससे बातचीत बंद कर दी थी। इसी बीच युवती का रिश्ता कहीं और तय हो गया। इस बात से अंकुर नाराज था।

    बताया कि तीन फरवरी 2025 को अंकुर ने हेमंत अस्पताल के पास युवती को रास्ते में रोक कर उसकी पिटाई कर दी थी। साथ ही उसका मोबाइल जबरन लेकर उससे उसके मंगेतर का मोबाइल नंबर ले लिया था। उसने इसकी इन बातों की अनदेखी कर दी थी।

    युवती का आरोप है कि कुछ दिन पहले अंकुर ने एआई के जरिये उसके और अपने फोटे बनाये। इन फोटो को उसने उसके मंगेतर के पास भेज दिये। जब मंगेतर ने यह फोटो देखे तो उसने बिना किसी जांच पड़ताल के ही रिश्ता तोड़ दिया। जब युवती और उसके स्वजन ने रिश्ता तोड़ने की वहज पूछी तो इस बात का पता चला। जिसके बाद युवती और उसके स्वजन के पांव तले की जमीन खिसक गई।

    युवती ने इस बावत गंगनहर कोतवाली पुलिस को तहरीर दी। गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आरके सकलानी ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में युवती की तहरीर पर अंकुर पर मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।