Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Suresh Raina: सुरेश रैना पहुंचे सिद्धपीठ श्रीदक्षिण काली मंदिर, की पूजा-अर्चना; विधायक उमेश कुमार भी रहे मौजूद

    By Jagran NewsEdited By: Swati Singh
    Updated: Thu, 12 Oct 2023 09:23 AM (IST)

    Suresh Raina क्रिकेटर सुरेश रैना और खानपुर विधायक उमेश कुमार बुधवार को सिद्धपीठ श्रीदक्षिण काली मंदिर पहुंचे। यहां पहुंच कर उन्होंने माता के दर्शन किए और पूजा-अर्चना की। स्वामी कैलाशानंद गिरि महाराज ने उन्हें मां की चुनरी और नारियल भेंट कर उज्जवल भविष्य का आशीर्वाद दिया। स्वामी कैलाशानंद गिरि महाराज ने कहा कि मां दक्षिण काली के आशीर्वाद से दोनों कई कीर्तिमान स्थापित करेंगे।

    Hero Image
    सुरेश रैना पहुंचे सिद्धपीठ श्रीदक्षिण काली मंदिर

    जागरण संवाददाता, हरिद्वार। क्रिकेटर सुरेश रैना और खानपुर विधायक उमेश कुमार ने बुधवार को सिद्धपीठ श्रीदक्षिण काली मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना व गंगा आरती की। निरंजन पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज से आशीर्वाद लिया। स्वामी कैलाशानंद गिरि महाराज ने उन्हें मां की चुनरी और नारियल भेंट कर उज्जवल भविष्य का आशीर्वाद दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस मौके पर स्वामी कैलाशानंद गिरि महाराज ने कहा कि विधायक उमेश कुमार व क्रिकेट खिलाड़ी सुरेश रैना दोनों अपने-अपने क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल कर रहे हैं। उमेश कुमार जहां राजनीति के माध्यम से लोगों की सेवा में योगदान कर रहे हैं। वहीं सुरेश रैना अपने क्रिकेट कौशल से पूरी दुनिया में भारत का नाम रोशन कर रहे हैं।

    दोनों स्थापित करेंगे कीर्तिमान

    स्वामी कैलाशानंद गिरि महाराज ने कहा कि मां दक्षिण काली के आशीर्वाद से दोनों कई कीर्तिमान स्थापित करेंगे। विधायक उमेश कुमार ने कहा कि संत महापुरुषों के सानिध्य में प्राप्त धर्म संस्कृति के ज्ञान से समाज की सेवा करने की प्रेरणा मिलती है। उन्होंने कहा कि निरंजन पीठाधीश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज विद्वान संत हैं और विभिन्न सेवा प्रकल्पों के माध्यम से पूरे देश में मानव सेवा में योगदान कर रहे हैं।

    दर्शन करके अभिभूत हुए रैना

    इस मौके पर क्रिकेटर सुरेश रैना ने कहा कि गंगा तट पर स्थित मां दक्षिण काली मंदिर में देवी दर्शन और स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज से आशीर्वाद प्राप्त कर वे स्वयं को अभिभूत महसूस कर रहे हैं। इस अवसर पर स्वामी अवंतिकानंद ब्रह्मचारी, बाल मुकुंदानंद ब्रह्मचारी, नीरज चैरसिया, मनीष कुमार सहित रैना के सैकड़ों प्रशंसक मौजूद रहे।

    comedy show banner
    comedy show banner