Uttarakhand: अभिनेता धर्मेंद्र की अस्थियां विसर्जित करने हरिद्वार पहुंचा देओल परिवार
दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र की अस्थियां हरिद्वार पहुंच गई हैं। परिवारजन अस्थियों को लेकर हरिद्वार पहुंचे हैं, जहां वीआइपी घाट पर पूरे विधि-विधान से उनका ...और पढ़ें

दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र।
जागरण संवाददाता, हरिद्वार: दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र की अस्थियां गंगा में विसर्जित करने के लिए मंगलवार को सनी देओल सहित परिवार के सदस्य हरिद्वार पहुंच गए। अस्थि विसर्जन कार्यक्रम को पूरी तरह निजी रखा गया है। इसलिए परिवार पीलीभीत हाउस में ठहरा है। माना जा रहा है कि बुधवार अलसुबह वीआइपी घाट पर अस्थि विसर्जन किया जाएगा।
अभिनेता धर्मेंद्र देओल का बीते 24 नवंबर को मुंबई में निधन हो गया था। जिससे देश-विदेश में उनके प्रशसंकों में शोक की लहर दौड़ गई। इंटरनेट मीडिया पर करोड़ों प्रशंसकों ने धर्मेद्र के निधन पर शोक जताया था।
विधि विधान से गंगा में उनकी अस्थियां विसर्जित करने के लिए धर्मेंद्र के बेटे अभिनेता सनी देओल व परिवार के अन्य सदस्य मंगलवार दोपहर हरिद्वार पहुंच गए।
धर्मेंद्र लोकप्रिय अभिनेता होने के साथ-साथ पूर्व सांसद रहे हैं। वहीं, उनके बेटे व अभिनेता सनी देओल भी पूर्व सांसद हैं। इसलिए उनकी सुरक्षा को लेकर प्रोटोकाल हरिद्वार पहुंचा। पीलीभीत हाउस में ठहरने के दौरान परिवार ने पुलिस सुरक्षा से इन्कार कर दिया।
मीडिया कर्मियों ही नहीं, परिवार ने अपने निजी सुरक्षा कर्मियों से भी दूरी बना ली। वीआइपी घाट पर अस्थि विसर्जिन के लिए जरूरी तैयारियां मंगलवार शाम ही पूरी कर ली गई।
ऐसा माना जा रहा है कि परिवार बुधवार तड़के धर्मेंद्र की अस्थिंया वीआइपी घाट पर गंगा में विसर्जित करेगा। सनी देओल सहित धर्मेंद्र के परिवार की हरिद्वार में मौजूदगी को देखते हुए प्रशासन सजग है।
घाट के आस-पास प्रशंसक
अभिनेता धर्मेंद्र की अस्थियां विसर्जन करने का कार्यक्रम बेहद गोपनीय था, मगर दोपहर तक यह बात लीक हो गई। पता चलने पर धर्मेद्र के प्रशंसक हरकी पैड़ी और वीआइपी घाट पहुंचने शुरू हो गए। माना जा रहा है कि भीड़ से बचने के लिए परिवार ने बुधवार तड़के अस्थि विसर्जन का कार्यक्रम बनाया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।