Updated: Fri, 29 Aug 2025 06:00 AM (IST)
राजस्थान से तीर्थयात्रियों को लेकर हरिद्वार जा रही एक बस के ड्राइवर ने नशे में 45 लोगों की जान खतरे में डाल दी। एआरटीओ ने 8 किलोमीटर तक पीछा करके बस को रोका। ड्राइवर नशे में था और यात्रियों को दूसरे वाहनों से हरिद्वार भेजा गया। बस को सीज कर दिया गया है।
जागरण संवाददाता, रुड़की। राजस्थान से तीर्थयात्रियों को लेकर हरिद्वार आ रहे एक बस चालक ने 45 जिदंगियों को दांव पर लगा दिया। नशे की हालत में चालक बस को दौड़ाता रहा। एआरटीओ की निगाह जब बस पर पड़ी तो आठ किमी पीछा करने के बाद बस को पकड़ा तो चालक नशे की हालत में मिला।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
इसके बाद सवारियों को बस से उतारकर दूसरे वाहनों से हरिद्वार भेजा जबकि बस को एआरटीओ कार्यालय में सीज कर दिया गया। बुधवार रात को रुड़की एआरटीओ प्रवर्तन केसी पलड़िया के नेतृत्व में परिवहन विभाग की टीम राजमार्ग पर चेकिंग कर रही थी।
नारसन बार्डर से लेकर विभिन्न स्थानों पर चेकिंग के दौरान टीम ने 25 से अधिक वाहनों के चालान काटे और तीन वाहनों को सीज कर दिया। इसके बाद टीम नगला इमरती बाईपास से उतरकर ढंडेरा की ओर आ रही थी। बीच रास्ते में परिवहन विभाग के चालक ने गाड़ी को एक साइड में खड़ा कर दिया। इसी बीच एआरटीओ ने देखा कि रुड़की की ओर से एक बस तेजी से आ रही हैं और बस का चालक उसको गलत तरीके से चला रहा है।
इसके बाद उन्होंने गाड़ी लेकर बस का पीछा करना शुरू किया। नगला इमरती अंडरपास के समीप बस चालक ने तेजी से बस को काटा, जिससे बस काफी उछली और चालक बेलगाम गति से बस को दौड़ाते हुए बाईपास पर ले गया। एआरटीओ लगातार हार्न देते रहे उसको टीपर देते रहे, लेकिन वह नहीं रुका। यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए गाड़ी को ओवरटेक नहीं किया और करीब आठ किमी तक पीछा करते रहे।
बढेडी राजपूतान में हाईवे निर्माण के चलते बस की स्पीड कम हो गई। इसके बाद उन्होंने बस को रुकवा लिया। बस के रुकते ही परिवहन विभाग की टीम ने बस चालक को नीचे उतरने के लिए कहा, लेकिन वह नीचे उतरने में आनाकानी करता रहा। काफी मशक्कत के बाद उसको बस से उतारा गया और एल्कोमीटर से जांच पड़ताल की गई तो वह नशे की हालत में मिला।
वहीं एआरटीओ ने बस में सवार यात्रियों से पूछा तो सभी ने बताया कि वह तो गहरी नींद में सो हुए थे। एक स्थान पर झटका लगा था, तब उनको लगा कि शायद पहिया गड्ढे में गिर गया होगा। इसके बाद सवारियों को दूसरे साधन से हरिद्वार के लिए भेजा गया। बस को सीज कर दिया गया है। एआरटीओ ने बताया कि बस में 35 बड़े एवं 10 बच्चे सवार थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।