Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hardiwar News: धनौरी क्षेत्र में भारी वर्षा से हाइटेंशन लाइनों को नुकसान, पिटकुल ने शुरू किया बचाव कार्य

    Updated: Tue, 26 Aug 2025 09:41 PM (IST)

    रोशनाबाद में लगातार बारिश और नदियों के जलस्तर में वृद्धि से जीवन प्रभावित है। रतमऊ नदी के कटाव से पिटकुल की हाइटेंशन लाइनों को नुकसान पहुंचा है। अधिकारी युद्धस्तर पर बचाव कार्य कर रहे हैं अस्थायी बांध बनाए जा रहे हैं। स्थानीय लोग प्रशासन से स्थायी समाधान की मांग कर रहे हैं ताकि बिजली आपूर्ति बाधित न हो। वर्षा जारी रही तो लाइनों को और नुकसान हो सकता है।

    Hero Image
    धनौरी क्षेत्र में भारी वर्षा से हाइटेंशन लाइनों को नुकसान, पिटकुल ने शुरू किया बचाव कार्य

    संवाद सूत्र, रोशनाबाद। लगातार हो रही वर्षा और नदियों के जलस्तर में तेजी से वृद्धि के कारण क्षेत्र में जनजीवन प्रभावित हो रहा है। रतमऊ नदी के तेज बहाव और भू-कटाव से हाइटेंशन लाइनों को गंभीर नुकसान पहुंचा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के अनुसार पिटकुल की 132 केवी सिडकुल-रुड़की हाइटेंशन लाइन के टावर संख्या 58 एवं 132 केवी ज्वालापुर-रुड़की हाइटेंशन लाइन के टावर संख्या 57 को भू-कटाव की चपेट में आकर भारी क्षति पहुंची है।

    पिटकुल अधिकारियों ने स्थिति की गंभीरता को देखते युद्धस्तर पर बचाव कार्य शुरू कर दिया है। कंपनी की टीम लगातार टावरों को सुरक्षित करने का प्रयास कर रही है ताकि विद्युत आपूर्ति बाधित न हो।

    पिटकुल के अधिशासी अधिकारी अशोक कुमार का कहना है कि क्षेत्र की विद्युत व्यवस्था सुचारू बनाए रखने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं और अतिरिक्त संसाधन भी लगाए गए हैं।  उन्होंने बताया कि इसके लिए अस्थायी बांध बनाए जा रहे हैं। टावर की मजबूती के लिए वायर मस्कट लगाए जा रहे हैं।

    इसके सहारे टावर को स्थिर रखने का प्रयास किया जा रहा है। वहीं, स्थानीय लोग भी इस आपदा से प्रभावित होकर प्रशासन से स्थायी समाधान की मांग कर रहे हैं।क्षेत्रवासियों ने आशंका जतायी है कि यदि वर्षा का सिलसिला ऐसे ही जारी रहा तो हाइटेंशन लाइनों को और अधिक नुकसान हो सकता है। बिजली आपूर्ति प्रभावित हो सकती है।