Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नौ सदस्यीय कमेटी कर रही पूर्व कुलपति के कार्यकाल की जांच, खर्चों का मांगा गया ब्यौरा

    Updated: Sat, 13 Sep 2025 09:30 AM (IST)

    गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय में कुलपति प्रो. हेमलता कृष्णमूर्ति ने पूर्व कुलपति प्रो. प्रभात सेंगर के दो माह के कार्यकाल की जांच के लिए नौ सदस्यीय कमेटी गठित की है। प्रो. सेंगर पर अवैध रूप से नियंत्रण करने का आरोप है। कमेटी दस्तावेजों और खर्चों की जांच कर रिपोर्ट प्रबंधन को सौंपेगी जिसके बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।

    Hero Image
    कुलपति ने दो माह में गुरुकुल पर किए गए व्यय का ब्यौरा भी वित्त अधिकारी से मांगा

    रोबिन मल्ल, जागरण हरिद्वार। गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. हेमलता कृष्णमूर्ति के आदेश पर कार्यवाहक कुलसचिव प्रो. विपुल शर्मा ने नौ सदस्यीय कमेटी का गठन किया है। यह कमेटी पूर्व कुलपति प्रो. प्रभात सेंगर की ओर से दो माह में किए गए कार्यों की जांच कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कमेटी में समविवि के वरिष्ठ प्रोफेसर, अधिकारी और कर्मचारी शामिल किए गए हैं। इसमें वित्त विभाग के कर्मचारी, इंजीनियर और सुरक्षा अधिकारी को भी जांच की जिम्मेदारी दी गई है, ताकि समविवि से संबंधित सभी विभागों की जांच सुनिश्चित हो सके।

    कुलसचिव प्रो. विपुल शर्मा की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि प्रो. प्रभात सेंगर ने स्थानीय प्रशासन को गुमराह कर और पुलिस की मदद से कार्यवाहक कुलपति बनकर संस्थान का अवैध रूप से नियंत्रण अपने हाथों में लिया था। इसके बाद हाईकोर्ट ने प्रो. हेमलता कृष्णमूर्ति को अंतिम आदेश आने तक कुलपति पद पर बने रहने की अनुमति दी थी। सात जुलाई को प्रो. प्रभात सेंगर ने कुलपति कार्यालय पर कब्जा किया था और चार सितंबर को कोर्ट के अंतरिम आदेश के बाद उन्होंने कब्जा छोड़ा।

    यह भी पढ़ें- मिशन 2027 को केंद्र में रखकर होगा धामी मंत्रिमंडल का विस्तार, भाजपा को मिल सकती है नई कार्यकारिणी

    इस दौरान उनके साथियों ने भी कार्यालय में डेरा डाला था। जांच कमेटी को कुलपति कार्यालय से दस्तावेज, अभिलेख और उपकरणों का निरीक्षण कर सूची तैयार करने का जिम्मा सौंपा गया है। साथ ही समविवि के 17 विभागों को इस संबंध में आदेश जारी किए गए हैं।

    जांच पूरी होने पर रिपोर्ट समविवि प्रबंधन को सौंपी जाएगी और आगे की कार्यवाही प्रस्तावित होगी। इसके अलावा कुलपति प्रो. हेमलता कृष्णमूर्ति ने वित्त अधिकारी से प्रो. प्रभात सेंगर के दो माह के कार्यकाल में किए गए खर्च का ब्यौरा भी मांगा है। वित्त अधिकारी दो माह का ब्यौरा तैयार कर कुलपति को देंगे। इसके बाद कुलपति की ओर से इस पर निर्णय लिया जाएगा।