उत्तराखंड: पर्वतीय क्षेत्रों में लगातार मूसलधार बारिश, हरिद्वार में बढ़ा गंगा नदी का जलस्तर; पुलिस-प्रशासन अलर्ट
उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश के कारण गंगा नदी का जलस्तर तेज़ी से बढ़ रहा है जिससे हरिद्वार में सतर्कता बढ़ा दी गई है। गंगा का जलस्तर चेतावनी स्तर से थोड़ा ही नीचे है लेकिन खतरे की आशंका को देखते हुए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है। नदी किनारे बसे इलाकों में लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए जागरूक किया जा रहा है।

जागरण संवाददाता, हरिद्वार। उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में लगातार हो रही मूसलधार वर्षा के चलते गंगा नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है, जिससे जनपद हरिद्वार में सतर्कता बढ़ा दी गई है। हरिद्वार में गंगा का चेतावनी निशाना 293 मीटर है। वर्तमान में गंगा का जलस्तर 290.80 मीटर है। भले ही हरिद्वार में अभी गंगा का जलस्तर चेतावनी निशाना से 2 मीटर नीचे है।
परंतु खतरे की आशंका को देखते हुए जिला पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर कार्य कर रहा है। गंगा के बढ़ते जलस्तर को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार सुरक्षा के प्रबंध किए जा रहे हैं।
एसएसपी के आदेश पर पुलिस टीमों की ओर से नदी किनारे बसे क्षेत्रों , बस्तियों, स्लम क्षेत्रों और अस्थायी निवास स्थानों में मुनादी और लाउडस्पीकर के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है। उन्हें चेताया जा रहा है कि जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रही है। इस लिए अपने कीमती सामानों के साथ शीघ्र ही सुरक्षित स्थानों की ओर जाएं।
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी मीरा रावत ने कहा कि प्रशासन, पुलिस, जल पुलिस और आपदा प्रबंधन की टीमों को संवेदनशील स्थानों पर तैनात कर दिया गया है। साथ ही, कंट्रोल रूम को सक्रिय करते हुए किसी भी आपात स्थिति के लिए आवश्यक संसाधनों को तैयार रखा गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।