Haridwar News: जिला अस्पताल की इमरजेंसी के बाद अब ओपीडी भी मेला अस्पताल में शिफ्ट
हरिद्वार जिला अस्पताल की ओपीडी अब मेला अस्पताल में स्थानांतरित कर दी गई है। जनरल मेडिसिन आर्थो और सर्जन की ओपीडी को मेला अस्पताल में शिफ्ट किया गया है। जानकारी के अभाव में कई मरीज जिला अस्पताल पहुंचे। अस्पताल प्रबंधन के अनुसार यह कदम स्वास्थ्य महानिदेशक के आदेशानुसार उठाया गया है। अब जिला अस्पताल में केवल आइ और ईएनटी की ओपीडी ही चलेगी।

जागरण संवाददाता, हरिद्वार। जिला अस्पताल की इमरजेंसी के बाद अब ओपीडी भी सोमवार को मेला अस्पताल में शिफ्ट कर दी गई। ओपीडी शिफ्ट होने की जानकारी के अभाव में बड़ी संख्या में मरीज और उनके तीमारदार जिला अस्पताल पहुंच गए। जहां अस्पताल प्रबंधन की ओर से जनरल मेडिसिन, सर्जरी और आर्थो की ओपीडी मेला अस्पताल में संचालित होने की जानकारी दी।
अस्पताल प्रबंधन के अनुसार, पहले चरण में बीते 11 अगस्त को जिला अस्पताल की इमजरेंसी मेला अस्पताल में शिफ्ट की गई थी। अब दूसरे चरण में 18 अगस्त से मेला अस्पताल में सर्जन, आर्थोपैडिक और जनरल मेडिसिन की ओपीडी भी शिफ्ट कर दी गई है।
जिला अस्पताल के प्रमुख अधीक्षक डा. आरबी सिंह ने बताया कि अब अग्रिम आदेशों तक जिला अस्पताल में केवल आइ और ईएनटी की ओपीडी संचालित होगी।
बताया कि स्वास्थ्य महानिदेशक की ओर से भी निष्प्रयोज्य घोषित जिला अस्पताल को मेला और महिला अस्पताल में शिफ्ट करने के आदेश प्राप्त हुए हैं। जिसके अनुपालन में चरणबद्ध तरीके से अस्पताल शिफ्टिंग की कार्यवाही की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।