Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरिद्वार में तिरंगे पर कलमा लिखने से विवाद, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

    Updated: Sun, 17 Aug 2025 02:01 PM (IST)

    हरिद्वार के पथरी क्षेत्र में राष्ट्र ध्वज के अपमान का मामला सामने आया है। तिरंगे से अशोक चक्र हटाकर उस पर उर्दू और अरबी में कलमा लिखने का आरोप है। बजरंग दल नेता की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोप है कि आरोपियों ने भारत को इस्लामिक राष्ट्र बनाने का संकेत दिया है और सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने की कोशिश की है।

    Hero Image
    राष्ट्र ध्वज में अशोक चक्र हटाकर लिखा कलमा, मुकदमा। प्रतीकात्‍मक

    जागरण संवाददाता, हरिद्वार। हरिद्वार जिले के पथरी क्षेत्र में राष्ट्र ध्वज के अपमान का मामला सामने आया है। आरोप है कि तिरंगे के बीच से अशोक चक्र हटाकर वहां उर्दू व अरबी भाषा में कलमा लिख दिया गया।

    मामले में बजरंग दल नेता जिवेंद्र सिंह की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपित आजम व अन्य के विरूद्ध राष्ट्रीय ध्वज के अपमान का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    पुलिस के अनुसार तहरीर में बजरंग दल नेता जिवेंद्र सिंह ने बताया कि धनपुरा-घिस्सुपुरा में दो-तीन लोग तिरंगा लेकर घूम रहे थे। उस पर अशोक चक्र हटाकर उर्दू व अरबी भाषा में कलमा लिखा हुआ था। अनुवाद किया गया तो पता चला कि इसका मतलब ‘अल्लाह के सिवा कोई पूजनीय नहीं’ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तहरीर के अनुसार आरोपितों ने ऐसा करके संकेत दिया है कि वह भारत को इस्लामिक राष्ट्र बनाएंगे। इससे पता चलता है कि ये लोग भारत की अखंडता को विभाजित कर सांप्रदायिक माहौल खराब कर सकते हैं। इससे आमजन में भी आक्रोश है।

    पथरी थानाध्यक्ष मनोज नौटियाल ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।