Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kanwar Yatra: डाक कांवड़ के सैलाब में छोटा पड़ गया हाईवे, कम पड़ गए घाट

    Updated: Wed, 23 Jul 2025 04:51 PM (IST)

    Kanwar Yatra 2025 श्रावण मास कांवड़ मेले के अंतिम दिन हरिद्वार में डाक कांवड़ यात्रियों की भारी भीड़ उमड़ी जिससे हरकी पैड़ी के गंगा घाट भर गए और बाजार पैक हो गए। हरिद्वार से नीलकंठ महादेव जाने वाले मार्ग पर जाम लग गया। पुलिस अधीक्षक ने यातायात व्यवस्था संभाली। जाम के दौरान दो बाइक में आग भी लग गई थी।

    Hero Image
    हरिद्वार कांवड़ यात्रा श्रद्धालुओं की भीड़ से यातायात बाधित। जागरण

    जागरण संवाददाता, हरिद्वार। श्रावण मास कांवड़ मेले के अंतिम दिन धर्मनगरी में डाक कांवड़ यात्रियों का ऐसा सैलाब उमड़ा कि हरकी पैड़ी के गंगा घाट तड़के ही श्रद्धालुओं से भर गए। बाजार कांवड़ यात्रियोें से पैक हो गए। भीड़ के आगे हाईवे छोटा पड़ गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बड़ी संख्या में कांवड़ यात्रियों के हरिद्वार से नीलकंठ महादेव जाने के चलते उत्तरी हरिद्वार में हाईवे पर जाम लगा रहा। हालांकि, हरिद्वार से उत्तर प्रदेश की ओर से जाने वाला यातायात धीमी रफ्तार से लगातार संचालित होता रहा। पुलिस टीमें लगातार कांवड़ यात्रियों को गंतव्य की ओर रवाना करती रही। अंतिम दिन करीब 75 लाख से अधिक कांवड़ यात्री गंगा जल लेकर रवाना हुए।

    कांवड़ मेले का अंतिम दिन होने के चलते मंगलवार तड़के से भीड़ कई गुना बढ़ गई। गंगा घाटों पर स्नान, पूजन और जल भरने वालों का तांता लगा रहा। डाक कांवड़ यात्री गंगा जल लेकर हाईवे पर दौड़ लगाते रहे।

    कुछ देर में ही डाक कांवड़ यात्रियों की भीड़ से हाईवे हांफने लगा। एक हिस्सा कम पड़ने पर गंगा जल लेकर दौड़ने औद दुपहिया वाहनों पर सवार काफी श्रद्धालु दूसरे हिस्से पर आ गए। जान हथेली पर रखकर कांवड़ यात्रियों के जत्थे गलत साइड दौड़ते रहे।

    हरकी पैड़ी क्षेत्र के मोती बाजार, विष्णु घाट, अपर रोड, खड़खड़ी आदि बाजार कांवड़ यात्रियों से पैक हो गए। भीड़ के चलते वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोबाल ने खुद यातायात व्यवस्था की कमान संभाली और अधीनस्थों के साथ हाईवे पर यातायात सुचारू कराया। सांध्यकालीन गंगा आरती के बाद भीड़ कम हुई।

    जाम में फंसी एंबुलेंस

    हरिद्वार से गंगा जल लेकर शिवरात्रि पर नीलकंठ महादेव मंदिर में जल चढ़ाने के लिए लाखों श्रद्धालु ऋषिकेश की ओर रवाना हुए। जिस कारण उत्तरी हरिद्वार में हाईवे पर जाम लगा रहा। सर्वानंद घाट, एआरटीओ तिराहा, सप्तऋषि फ्लाइओवर के ऊपर और नीचे कांवड़ यात्रियों की भीड़ के चलते पैदल निकलना भी मुहाल रहा। चंद किलोमीटर की दूर यात्रियों और स्थानीय निवासियों ने घंटों में तय की।

    दो बाइकों में लगी आग

    हाईवे पर जाम में फंसने के दौरान दो बाइक में आग लगने की घटनाएं भी सामने आई। साइलेंसर न होने के कारण इंजन गर्म होने पर बाइक धू-धूकर जलने लगी। पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने मशक्कत से आग पर काबू पाया। हालांकि, कोई जनहानि नहीं हुई।