Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haridwar: स्‍पा सेंटर में शर्मनाक करतूत, दो युवकों संग आपत्तिजनक हालत में पांच महिलाएं; पुलिस ने किया गिरफ्तार

    Updated: Wed, 27 Aug 2025 12:12 PM (IST)

    हरिद्वार में स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे जिस्मफरोशी के धंधे का पर्दाफाश हुआ है। एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल और सिडकुल पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में ऋषिकेश के दो युवक और पांच महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है। ये सभी पेंटागन मॉल स्थित एक स्पा सेंटर में आपत्तिजनक हालत में मिले थे। पुलिस ने अनैतिक देह व्यापार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

    Hero Image
    स्पा सेंटर की आड़ में जिस्मफरोशी का भंडाफोड़. Jagran

    जासं, हरिद्वार। स्पा सेंटर की आड़ में जिस्मफरोशी का भंडाफोड़ हुआ है। जिसमें ऋषिकेश के दो युवक और पांच महिलाएं गिरफ्तार हुए हैं। एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल और सिडकुल थाने की संयुक्त पुलिस टीम ने बुधवार सुबह पेंटागन मॉल स्थित एक स्पा सेंटर में छापेमारी की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दौरान सचिन और गणेश निवासीगण ऋषिकेश समेत पांच महिलाएं आपत्तिजनक अवस्था में पाई गईं। सभी को हिरासत में लेकर थाना सिडकुल लाया गया। इनके खिलाफ अनैतिक देह व्यापार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

    एसपी सिटी पंकज गैरोला ने बताया कि आरोपित महिला, पत्नी अनुभव निवासी आरके पुरम कॉलोनी थाना सिडकुल है। वह लंबे समय से अन्तर्राज्य गिरोह बनाकर हरियाणा, उत्तरप्रदेश, दिल्ली और मुजफ्फरनगर से युवतियों को लाकर स्पा सेंटर और सैलून की आड़ में देह व्यापार का धंधा चला रही थी। पास में एक अन्य स्पा सेंटर में भी कुछ अनियमितताएं मिली हैं, उस पर भी कार्रवाई की जा रही है।