Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पति की लंबी उम्र के लिए सुहागनों ने रखा निर्जला व्रत, सोलह श्रृंगार में सजीं महिलाएं; रात इतने बजे तक शुभ मुहूर्त

    Updated: Sun, 27 Jul 2025 03:08 PM (IST)

    हरियाली तीज 27 जुलाई को मनाई जाएगी। सुहागिनें पति की लंबी आयु के लिए निर्जला व्रत रखेंगी। यह पर्व श्रावण मास में आता है और इसका हरिद्वार में विशेष महत्व है। महिलाएं सोलह श्रृंगार करके माता पार्वती और भगवान शिव की पूजा करेंगी। इस दिन को सिंजारा तीज के रूप में भी मनाया जाता है जिसमें मायके से श्रृंगार की वस्तुएं आती हैं।

    Hero Image
    पति की लंबी उम्र के लिए सुहागनों का निर्जला व्रत। जागरण

    जागरण संवाददाता, हरिद्वार। श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाई जाने वाली हरियाली तीज आज 27 जुलाई, रविवार को श्रद्धा, आस्था और श्रृंगार के साथ मनाई जाएगी।

    हरिद्वार में इस व्रत पर स्नान व गंगा पूजन का खास महत्व है। साथ ही सुहागन महिलाएं निर्जला व्रत रखकर पति की दीर्घायु और वैवाहिक जीवन की सुख-समृद्धि की कामना करेंगी। अविवाहित युवतियां भी योग्य वर पाने के लिए यह व्रत रखेंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ज्योतिषाचार्य डा. चंडी प्रसाद ने कहा कि इस वर्ष हरियाली तीज रवि योग में पड़ रही है और शुभ मुहूर्त 26 जुलाई की रात 11:09 बजे से शुरू हो गया है, जो 27 जुलाई की रात 11:09 बजे तक रहेगा, जिससे इसका धार्मिक महत्व और बढ़ गया है। मान्यता है कि माता पार्वती ने भगवान शिव को पति रूप में पाने के लिए 108 जन्मों तक कठोर तपस्या की थी। हरियाली तीज इसी आस्था और तपस्या के प्रतीक पर्व के रूप में मनाई जाती है।

    श्रृंगार, रंग और सौंदर्य का पर्व

    हरिद्वार : महिलाएं इस दिन हरे वस्त्र, हरी चूड़ियां और मेंहदी लगाकर माता पार्वती और भगवान शिव की पूजा करेंगी। हरियाली तीज को ‘सिंजारा तीज’, ‘छोटी तीज’ और ‘सावन तीज’ के नाम से भी जाना जाता है। यह पर्व माता पार्वती की सौलह श्रृंगार के साथ शिवजी से पुनर्मिलन की स्मृति में मनाया जाता है।

    सोलह श्रृंगार के साथ करेंगी पूजा

    हरिद्वार : महिलाएं कुमकुम, सिंदूर, साड़ी, चुनरी, मेंहदी, महावर, फल-फूल, धूप-दीप, अक्षत और दूर्वा चढ़ाकर पूजन करेंगी। घी के दीपक जलाकर आरती व मंत्रों का जाप किया जाएगा। यह पर्व विशेषकर सोलह श्रृंगार और सामूहिक सौंदर्य अनुष्ठानों के कारण महिलाओं के बीच बेहद लोकप्रिय होता है।

    मायके से आती हैं श्रृंगार की सौगातें

    हरिद्वार : हरियाली तीज के एक दिन पहले सिंधारा पर्व मनाया जाता है। इस अवसर पर सुहागिनों के मायके से मिठाई, वस्त्र, आभूषण और मेंहदी भेजी जाती है। बहन-बेटियों के हाथों और पैरों पर कलात्मक ढंग से मेंहदी रचाई जाती है।

    शुभ मुहूर्त (27 जुलाई 2025)

    • ब्रह्म मुहूर्त: सुबह 4:46 बजे से 5:30 बजे तक
    • अभिजित मुहूर्त: दोपहर 12:19 बजे से 1:11 बजे तक
    • अमृत काल: दोपहर 1:56 बजे से 3:34 बजे तक
    • विजय मुहूर्त: दोपहर 2:55 बजे से अपराह्न 3:48 बजे तक