Uttarakhand Rains: रुड़की में भारी बारिश, जेल की दीवार गिरी, कॉलोनियां जलमग्न
रुड़की में भारी बारिश के कारण कई कॉलोनियों में पानी भर गया है। रुड़की उप कारागार की दीवार क्षतिग्रस्त हो गई जिससे कई वाहन चपेट में आ गए। नाला जाम होने से कारागार कॉलोनी में भी पानी भर गया है जिससे परेशानी हो रही है। शिवपुरम और कृष्णानगर कॉलोनी में भी जलभराव है। ईदगाह चौक से रामपुर चुंगी तक जलभराव से लोग ट्रैक्टर का उपयोग कर रहे हैं।

जासं, रुड़की। भारी बारिश के चलते रुड़की की कई कालोनियां में पानी भर गया है। रुड़की उप कारागार की बाहर की दीवार भारी बारिश के चलते क्षतिग्रस्त होकर गिर गई है। जिसकी चपेट में कई वाहन आये है।
वहीं उपकारागार के बाहर से जाने वाला नाला चौक होने से उपकारागार के अंदर आवासीय कॉलोनी में भी कई फिट पानी भर गया है। जिसके चलते काफी परेशानी हो रही है। इसके अलावा शहर के शिवपुरम, कृष्णानगर कॉलोनी में भी जल भरा हुआ है।
ईदगाह चौक से लेकर रामपुर चुंगी से आगे तक भारी जलभराव होने से लोगों आवागमन के लिए ट्रैक्टर ट्राली और अन्य वाहनों का सहारा लेना पड़ रहा है। जल भरा होने के बावजूद नगर निगम के अधिकारी लोगों का फोन तक नहीं उठा रहे हैं।
नोट- इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है। हम अपने सभी पाठकों को पल-पल की खबरों से अपडेट करते हैं। हम लेटेस्ट और ब्रेकिंग न्यूज को तुरंत ही आप तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रारंभिक रूप से प्राप्त जानकारी के माध्यम से हम इस समाचार को निरंतर अपडेट कर रहे हैं। ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए जागरण के साथ।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।