Updated: Thu, 11 Sep 2025 07:55 PM (IST)
रुड़की में एक युवक ने आरोप लगाया है कि उससे एक लाख रुपये लेकर धोखे से एक मुस्लिम युवती से शादी करा दी गई। आरोपी ने युवती की पहचान छिपाकर उसे अपनी साली बताया था। मामला सामने आने के बाद पीड़ित युवक कोतवाली पहुंचा और पुलिस से शिकायत की है। पुलिस का कहना है कि शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
जागरण संवाददाता, रुड़की। युवक से एक लाख रुपये लेकर गांव के ही एक व्यक्ति ने मुस्लिम युवती के साथ धोखे से शादी करा दी। आरोप है कि आरोपित ने मुस्लिम युवती की पहचान छिपाकर उसे अपनी साली बताया था। मामला सामने आने के बाद पीड़ित युवक कोतवाली पहुंचा और पुलिस से शिकायत की है।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
सिविललाइंस कोतवाली क्षेत्र के बेलड़ी गांव निवासी युवक कोतवाली पहुंचा। युवक ने पुलिस को बताया कि गांव का ही रहने वाले एक युवक ने बताया था कि उसकी साली दिल्ली में रहती है। उसने बताया था कि वह उसकी शादी साली से करा देगा।
कहा था कि उसकी ससुराल के लोगों की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। उनके पास शादी की रस्में पूरी करने के रुपये भी नहीं है। एक लाख रुपये लेकर उसकी शादी कराने की बात कही। उसके झांसे में आकर युवक ने उसे एक लाख रुपये दे दिये थे। करीब नौ माह पहले गांव के उस व्यक्ति ने अपनी साली से उसकी शादी करा दी। अब पिछले कुछ दिनों से युवक की पत्नी अपने मायके जाने की जिद पर अड़ गई। इस बात को लेकर इनके बीच कुछ बहस हुई।
इसी बीच युवक को पता चला कि जिस युवती से उसकी शादी कराई गई थी। असल में वह मुस्लिम युवती है। जिसके बाद उसने शादी कराने वाले व्यक्ति से विरोध किया, लेकिन उसने अपना पल्ला झाड़ दिया। अब पीड़ित ने कोतवाली पहुंचकर धोखे से दूसरे समुदाय की युवती से शादी कराने की बात कही है। हालांकि अभी तक युवक ने लिखित में पुलिस को तहरीर नहीं दी है।
उप निरीक्षक नरेंद्र राठी ने बताया कि पुलिस को अभी तक लिखित शिकायत नहीं मिली है। लिखित शिकायत मिलने पर पुलिस इस मामले में कार्रवाई करेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।