रुड़की में युवक के अंतिम संस्कार में आए चाचा की चाकू मारकर की हत्या
रुड़की में एक हृदयविदारक घटना में, एक युवक के अंतिम संस्कार में आए उसके चाचा की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। मृतक, सोनू चौहान, कुणाल के अंतिम संस्कार में शामिल होने आए थे, जिनकी अंबर तालाब में आग लगने से मौत हो गई थी। पुलिस ने मामला की जांच शुरू कर दी है और कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया है।

हत्या की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस। जागरण
जागरण संवाददाता, रुड़की: रुड़की में एक युवक के अंतिम संस्कार में आए मृतक के चाचा की चाकू से हत्या करने का मामला सामने आया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस के अनुसार, बुधवार रात अंबर तालाब में एक मकान में आग लगने से कारोबारी रजनीश के बेटे कुणाल की मौत हो गई थी। मौत की सूचना मिलने पर मृतक का चाचा सोनू चौहान निवासी चिराऊ थाना देवबंद अंतिम संस्कार में पहुंचा था। जिसकी चाकू मारकर हत्या कर दी गई। बताया गया की हत्या उसके बहन के भाई ने की। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचे और सबको हिरासत में लिया है। फिलहाल, पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।