Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haridwar News: प्रसूताओं की मौत के मामले में प्रशासन ने लिया एक्शन, नर्सिंग होम हुआ सील; मुकदमें भी दर्ज

    Updated: Mon, 04 Aug 2025 01:54 PM (IST)

    हरिद्वार के बहादराबाद में मां गंगा मैटरनिटी एंड आई केयर नर्सिंग होम को सील कर दिया गया है। उपजिलाधिकारी के आदेश पर यह कार्रवाई हुई। अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ दो मुकदमे दर्ज किए गए हैं क्योंकि दो प्रसूताओं की सिजेरियन डिलीवरी के बाद उनकी तबीयत बिगड़ी और मौत हो गई। घटना के बाद अस्पताल का स्टाफ फरार हो गया और पुलिस ने मरीजों को दूसरे अस्पताल में पहुंचाया।

    Hero Image
    बहादराबाद स्थित मां गंगा मैटरनिटी एंड आई केयर नर्सिंग होम हुआ सील

    जागरण संवाददाता, हरिद्वार। बहादराबाद स्थित मां गंगा मैटरनिटी एंड आई केयर नर्सिंग होम को उपजिलाधिकारी जितेंद्र कुमार के आदेश पर सील किया गया है। स्वजन की तहरीर पर अस्पताल प्रबंधन के विरुद्ध दो मुकदमें दर्ज किए गए हैं।

    दरअसल रविवार को रविवार को बहादराबाद स्थितमां गंगा मैटरनिटी एंड आई केयर नर्सिंग होम में चिकित्सकों ने दो प्रसूताओं की सिजेरियन डिलीवरी की।

    दोपहर बाद दोनों प्रसूताओं की तबीयत बिगड़ी और रविवार शाम के दौरान दोनों प्रसूताओं की मौत हुई। इनमें एक प्रसूता मीनाक्षी ननौता सहारनपुर, हाल निवासी शिवम विहार कॉलोनी सिडकुल हरिद्वार और दूसरी खुशबू पत्नी मोंटी नारसन मंगलौर हरिद्वार की निवासी। इस घटना के बाद अस्पताल का स्टाफ और चिकित्सक मौके से फरार हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अस्पताल में भर्ती दो मरीजों को पुलिस ने एंबुलेंस के जरिये दूसरे अस्पताल में भेजा। दोनों प्रसूताओं के स्वजन की ओर से थाना बहादराबाद में तहरीर दी गई। जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दिया। स्वास्थ्य विभाग भी इस मामले नर्सिंग होम की जांच की बात कर रहा है।

    यह भी पढ़ें- Haridwar News: निजी अस्पताल में प्रसव के दौरान दो महिलाओं की मौत, परिजनों ने किया हंगामा

    comedy show banner
    comedy show banner