Haridwar News: प्रसूताओं की मौत के मामले में प्रशासन ने लिया एक्शन, नर्सिंग होम हुआ सील; मुकदमें भी दर्ज
हरिद्वार के बहादराबाद में मां गंगा मैटरनिटी एंड आई केयर नर्सिंग होम को सील कर दिया गया है। उपजिलाधिकारी के आदेश पर यह कार्रवाई हुई। अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ दो मुकदमे दर्ज किए गए हैं क्योंकि दो प्रसूताओं की सिजेरियन डिलीवरी के बाद उनकी तबीयत बिगड़ी और मौत हो गई। घटना के बाद अस्पताल का स्टाफ फरार हो गया और पुलिस ने मरीजों को दूसरे अस्पताल में पहुंचाया।

जागरण संवाददाता, हरिद्वार। बहादराबाद स्थित मां गंगा मैटरनिटी एंड आई केयर नर्सिंग होम को उपजिलाधिकारी जितेंद्र कुमार के आदेश पर सील किया गया है। स्वजन की तहरीर पर अस्पताल प्रबंधन के विरुद्ध दो मुकदमें दर्ज किए गए हैं।
दरअसल रविवार को रविवार को बहादराबाद स्थितमां गंगा मैटरनिटी एंड आई केयर नर्सिंग होम में चिकित्सकों ने दो प्रसूताओं की सिजेरियन डिलीवरी की।
दोपहर बाद दोनों प्रसूताओं की तबीयत बिगड़ी और रविवार शाम के दौरान दोनों प्रसूताओं की मौत हुई। इनमें एक प्रसूता मीनाक्षी ननौता सहारनपुर, हाल निवासी शिवम विहार कॉलोनी सिडकुल हरिद्वार और दूसरी खुशबू पत्नी मोंटी नारसन मंगलौर हरिद्वार की निवासी। इस घटना के बाद अस्पताल का स्टाफ और चिकित्सक मौके से फरार हो गए।
अस्पताल में भर्ती दो मरीजों को पुलिस ने एंबुलेंस के जरिये दूसरे अस्पताल में भेजा। दोनों प्रसूताओं के स्वजन की ओर से थाना बहादराबाद में तहरीर दी गई। जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दिया। स्वास्थ्य विभाग भी इस मामले नर्सिंग होम की जांच की बात कर रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।