चर्चित यूट्यूबर पायल मलिक पहुंचीं हरिद्वार, मां दक्षिण काली से मांगी माफी; क्या है पूरा मामला?
हरियाणवी यूट्यूबर अरमान मलिक की पत्नी पायल मलिक ने मां काली के रूप में वायरल वीडियो पर विवाद के बाद हरिद्वार में माफी मांगी। उन्होंने निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी और मां दक्षिण काली से क्षमा याचना की। पायल ने गंगा स्नान किया और दक्षिण काली मंदिर में पूजा-पाठ और सेवा करके प्रायश्चित किया। अरमान ने कहा कि उनका उद्देश्य धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था।

जागरण संवाददाता, हरिद्वार। हरियाणा के चर्चित यूट्यूबर अरमान मलिक की पत्नी और बिग बास ओटीटी‑3 की प्रतिभागी पायल मलिक ने हाल ही में मां काली के रूप में वायरल हुए विवादित वीडियो के चलते हरिद्वार पहुंचकर निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी और मां दक्षिण काली से माफी मांगी।
इससे पहले अरमान मलिक और पायल मलिक ने गंगा स्नान किया। साथ ही दक्षिण काली मंदिर में पायल मलिक ने पूजा-पाठ, सेवा और प्रायश्चित के जरिये क्षमा याचना की। इसको लेकर अरमान मलिक ने अपने इंटरनेट मीडिया अकाउंट पर के जरिये वीडियो भी साझा किया है।
गौरतलब है कि पायल मलिक की ओर से इंटरनेट मीडिया पर साझा किया गया एक वीडियो विवाद का कारण बना, जिसमें उन्होंने मां काली के रूप में श्रृंगार कर अभिनय किया था। वीडियो में पायल ने चेहरा काला किया हुआ था, सिर पर मुकुट, गले में नींबू की माला और हाथ में त्रिशूल धारण किया हुआ था। इस वीडियो को लेकर विवाद हुआ।
इस वीडियो में धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया गया। वीडियो वायरल होने पर इंटरनेट मीडिया पर तीखी आलोचना का सामना करना पड़ा। विवाद अधिक बढ़ने पर पायल मलिक ने विभिन्न मंदिरों में जाकर सेवा कार्य और क्षमा याचना शुरू की। इसी विवाद के बीच पायल मलिक अपने पति अरमान मलिक के साथ हरिद्वार पहुंची।
हरिद्वार में पायल मलिक ने आचार्य महामंडलेश्वर कैलाशानंद गिरी मुलाकात की और अपने कृत्य के लिए खेद जताया। उन्होंने संतों से क्षमा मांगी और कहा कि उनका उद्देश्य किसी की धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाना नहीं था।
महामंडलेश्वर ने उन्हें क्षमा कर धार्मिक मर्यादा का पालन करने की सलाह दी। इस पूरे विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए अरमान मलिक ने कहा कि वीडियो बनाने का उद्देश्य किसी को ठेस पहुंचाना नहीं था। हम धार्मिक भावनाओं का सम्मान करते हैं। यदि किसी को हमारे वीडियो से ठेस पहुंची है तो हम क्षमाप्रार्थी हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।