Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रुड़की में अफगानिस्‍तान की महिला से दुष्‍कर्म, आरोपित निकला हींग कारोबारी

    Updated: Thu, 28 Aug 2025 02:29 PM (IST)

    रुड़की में एक अफगानिस्तानी महिला ने देहरादून रोड स्थित एक होटल में दुष्कर्म की शिकायत दर्ज कराई है। महिला ने आरोप लगाया कि एक हींग कारोबारी ने उसे नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है जिसके पास अफगानिस्तान और तुर्की की नागरिकता है। महिला को मेडिकल के लिए भेजा गया है और फॉरेंसिक टीम होटल में जांच कर रही है।

    Hero Image
    विदेशी महिला से दुष्कर्म का मामला पुलिस तक पहुंचा। Concept

    जासं, रुड़की। विदेशी महिला से दुष्कर्म का मामला पुलिस तक पहुंचा है। अफगानिस्तान की महिला ने 112 पर सूचना दी थी की देहरादून रोड स्थित एक होटल में दुष्कर्म की घटना हुई है। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने महिला से पूछताछ की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महिला ने बताया कि वह अफगानिस्तान की निवासी है। आरोप लगाया कि युवक ने उसे नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। पुलिस ने आरोपित को हिरासत में ले लिया। आरोपित ने पूछताछ में अपने आप को हींग कारोबारी बताया। उसने बताया कि उसके पास अफगानिस्तान एवं तुर्की देश की नागरिकता है।

    पुलिस अभी आरोपित से पूछताछ कर रही है और महिला को मेडिकल के लिए अस्पताल भेजा है। वहीं हरिद्वार से आई फॉरेंसिक टीम ने होटल पहुंचकर साक्ष्य जुटाने का काम शुरू कर दिया है।

    कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आरके सकलानी का कहना है कि मामले में जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि मामला संदिग्ध लग रहा है लड़की ने जो पूछताछ में बयान दिए हैं वह सीसीटीवी फुटेज से मेल नहीं खा रहे हैं। साथियों ने बताया कि दोनों बिजनेस वीजा पर दिल्ली में रह रहे हैं।