किशोरी को बहला-फुसलाकर ले गया गेस्ट हाउस, बनाई अश्लील वीडियो; फिर ब्लैकमेल कर किया दुष्कर्म
हरिद्वार जिले के रुड़की में एक किशोरी से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। युवक ने किशोरी की अश्लील वीडियो बनाई और फिर उससे ब्लैकमेल कर उसके साथ दुष्कर्म किया। फिलहाल पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया है और उसकी तलाश शुरू कर दी है।

जागरण संवाददाता, रुड़की। रुड़की की किशोरी को ब्लैकमेल कर दुष्कर्म करने वाले आरोपित पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। आरोपित ने पहले शादी का झांसा देकर किशोरी की अश्लील वीडियो बनाई थी। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की है।
रुड़की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के रामपुर निवासी समद की सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र निवासी एक किशोरी से फोन पर बातचीत शुरू हुई थी। युवक ने किशोरी को शादी का झांसा देकर 10 जुलाई 2021 को कलियर के एक होटल में बुलाया था। युवक किशोरी के लिए नए कपड़े लेकर आया था। होटल में उसने नए कपड़े पहनने के लिए कहा। किशोरी जब कपड़े बदल रही थी तो युवक ने धोखे से उसका वीडियो बना लिया। इसके बाद दोनों घर आ गए। इसके बाद युवक इस वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर किशोरी को ब्लैकमेल करने लगा। उसकी बातों से किशोरी बुरी तरह से डर गई। युवक ने एक अगस्त 2021 को किशोरी को कलियर के एक होटल में बुलाया।
आरोप है कि समद ने वीडियो दिखाकर किशोरी को ब्लैकमेल कर उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद किशोरी ने जब शादी के लिए दबाव बनाया तो उसने इन्कार कर दिया। जिसके बाद किशोरी ने स्वजन को मामले से अवगत कराया। इस मामले में किशोरी के पिता ने पुलिस को तहरीर दी। थाना प्रभारी धर्मेंद्र राठी ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में समद पर मुकदमा दर्ज किया है।
-----------------------
कालेज गई बीए की छात्रा लापता, मुकदमा
कालेज के लिए निकली छात्रा घर नहीं लौटी। स्वजन ने एक युवक पर शक जताते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। रुड़की के एक गांव निवासी व्यक्ति ने दी शिकायत में बताया कि बेटी ज्वालापुर के सुभाषनगर में रहने वाले भाई के यहां रह रही थी। वह कनखल के एक कालेज में बीए प्रथम वर्ष की छात्रा है। बेटी 11 अगस्त को कालेज जाने के लिए सुबह साढ़े नौ बजे निकली थी। मगर 12 अगस्त तक भी घर नहीं लौटी। जिसके बाद तलाश की तो पता चला कि बेटी ने फोन पे से किसी अर्णव त्रिपाठी नाम के युवक के गूगल खाते में लगभग 79 हजार रुपये ट्रांसफर किए है। पता चला है कि बेटी को सतीश त्रिपाठी नाम का लड़का लेकर गया है। युवक भेल की सीमा पर अपने चाचा के यहां रह रहा था। कोतवाल सीसी नैथानी ने बताया कि छात्रा की तलाश की जा रही है। जल्द ही उसे बरामद कर लिया जाएगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।