Uttarakhand Crime: बार-बार कॉल से नाबालिग हो गई थी परेशान, साथी संग युवक को दी दर्दनाक मौत
रुड़की पुलिस ने चन्दपुरी से लापता दीपक रावत हत्याकांड का खुलासा किया। दीपक रावत 10 अगस्त को एक नाबालिग को छोड़ने मोदीपुरम गया था जिसके बाद वह लापता हो गया। नाबालिग ने पुलिस को बताया कि उसने राजा शर्मा और एक अन्य साथी के साथ मिलकर दीपक की गला दबाकर हत्या कर दी क्योंकि वह उससे परेशान थी और दीपक उसे बार-बार फोन कर रहा था।

जासं, रुड़की। रुड़की के चन्दपुरी से लापता हुआ दीपक रावत हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। 10 अगस्त को दीपक रावत मकतूलपुरी निवासी एक नाबालिक को छोड़ने मोदीपुरम गया था।
इसके बाद नाबालिक तो वापस आ गई थी, लेकिन उसका पता नहीं चल पाया था। पुलिस ने नाबालिग से पूछताछ की तो उसने बताया कि उसने मोदीपुरम के अपने एक साथी राजा शर्मा और एक अन्य के साथ मिलकर उसकी गला दबाकर हत्या की थी।
उसने बताया कि वह दीपक रावत से परेशान थी वह बार-बार उसे फोन कॉल्स कर रहा था। वह धोखे से उसे अपने साथ ले गई थी।
इस मामले में किशोरी ओर एक अन्य आरोपित मोहसिन सीकरी कला मोदीनगर, को गिरफ्तार कर लिया । जबकि राजा शर्मा की तलाश की जा रही है। एसएसपी ने प्रेसवार्ता कर मामले में जानकारी दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।