Uttarakhand News: नगर निगम के एक पार्षद को उठाकर ले गई देहरादून की STF, पेट्रोल पंप के पास हुई कार्रवाई
रुड़की में बुधवार देर शाम एसटीएफ देहरादून की टीम ने एक पार्षद को उठाया जिससे हड़कंप मच गया। पार्षद के समर्थकों ने कोतवाली पहुंचकर जानकारी जुटाने की कोशिश की। सफाई कर्मचारियों ने पार्षद को बेवजह उठाने का आरोप लगाते हुए सफाई कार्य ठप करने की धमकी दी है। एसटीएफ के अनुसार पार्षद प्रवीण वाल्मीकि गैंग का सदस्य है और उसे पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।

जागरण संवाददाता रुड़की। बुधवार की देर श्याम एसटीएफ देहरादून की टीम रुड़की के एक पार्षद को उठाकर देहरादून ले गई है। वहीं पार्षद को ले जाने की सूचना से हड़कंंप मच गया। पार्षद के समर्थकों ने गंग नहर कोतवाली पहुंचकर मामले की जानकारी जुटाई।
बुधवार की देर शाम देहरादून एसटीएफ की टीम रुड़की गंग नहर कोतवाली क्षेत्र में पहुंची। एसटीएफ की टीम ने मोबाइल की लोकेशन के आधार पर सुनहरा रोड स्थित एक पेट्रोल पंप के पास से जा रहे एक युवक को हिरासत में ले लिया। इससे पहले की युवक को समझ पाता उसे गाड़ी में डालकर एसटीएफ की निकल गयी।
सरेराह युवक को उठाकर ले जाने की सूचना से हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों ने जानकारी जुटाई तो पता चला कि वह नगर निगम का एक पार्षद है। जिसके बाद घटना की जानकारी नगर निगम के पार्षद के स्वजन तक पहुंच गई। इसके बाद उनके परिवार के लोग यह पता लगाने में जुड़ गए की पार्षदों कौन ले गया है। इसके बाद कुछ समर्थक गंगनहर कोतवाली पहुंचे।
जहां से उन्हें पता चला कि एसटीएफ की टीम पार्षद को ले गयी है। वही गंग नहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आरके सकलानी ने भी एसटीएफ टीम के पार्षद को उठाकर ले जाने की घटना की पुष्टि की है। हालांकि वह यह नहीं बताएं कि किस मामले में एसटीएफ की टीम पार्षद को ले गई है।
नगर निगम के सफाई कर्मचारी सफाई का काम करेंगे ठप
रुड़की नगर निगम के पार्षद को उठा ले जाने के मामले में अब सफाई कर्मचारी मोर्चा खोल दिया है। उनका कहना है कि पार्षद को बेवजह एसटीएफ की टीम उठा कर ले गई है यदि पार्षद को उठा ले जाने के सही वजह नहीं पता चली तो सफाई का काम ठप किया जाएगा। साथ ही उन्होंने अनहोनी की भी आशंका जताई है। गुरुवार से सफाई का काम ठप किया जाएगा।
यह भी पढ़ें- Haridwar: हथियार के बल पर महिला को बंधक बनाकर लूटपाट, घर में खड़ी कार उड़ा ले गए; कुछ दूर छोड़कर भागे
एसटीएफ अधिकारियों के अनुसार, पार्षद प्रवीण वाल्मीकि गैंग का सक्रिय सदस्य है। प्रवीण बाल्मीकि इस समय पौड़ी जेल में बंद है। पार्षद के बारे में कुछ इनपुट्स मिले हैं जिसके आधार पर उसे हिरासत में लिया गया है। पार्षद गंगनहर कोतवाली का हिस्ट्रीशीटर भी रह चुका है।
एसटीएफ को सूचना मिली है कि इन दिनों वह गैंग को ऑपरेट कर रहा है, जिसके चलते एसटीएफ ने उसे पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। गुरुवार को एसटीएफ इस मामले का पर्दाफाश कर सकती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।