Haridiwar Road Accident: तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से स्कूटी सवार की मौत, तीन घायल
खानपुर में एक तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी को टक्कर मार दी जिससे स्कूटी सवार पंकज शर्मा की मौके पर ही मौत हो गई। उनके बच्चे और साला गंभीर रूप से घायल हो गए हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने ट्रक मालिक और अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।

संवाद सूत्र, खानपुर। तेज रफ्तार और अनियंत्रित ट्रक की टक्कर से स्कूटी सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, उसकी पुत्री, पुत्र और साला गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक मालिक और अज्ञात चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।
मुजफ्फरनगर (उत्तर प्रदेश) की आदर्श कालोनी निवासी अंकित शर्मा ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसका भाई पंकज शर्मा अपनी ससुराल लक्सर सिमली से लौट रहा था। सात सितंबर की शाम को वह स्कूटी पर अपने पुत्र ऋषि भारद्वाज, पुत्री शगुन भारद्वाज और साला हरिशंकर के साथ मुजफ्फरनगर स्थित घर जा रहा था।
जैसे ही वह खानपुर थाने से कुछ दूरी पर पहुंचा, सामने से आ रहे तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने स्कूटी को टक्कर मार दी। हादसे में पंकज शर्मा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि उसका बेटा, बेटी और साला गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना की सूचना राहगीरों ने पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घायलों को मुजफ्फरनगर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।
बताया गया कि बेटे के हाथ, बेटी की टांग और साले की गर्दन की हड्डी टूट गई है। थाना प्रभारी खानपुर धर्मेंद्र राठी ने बताया कि मृतक के भाई की तहरीर के आधार पर ट्रक मालिक और अज्ञात चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। ट्रक पुलिस की हिरासत में है और चालक की तलाश की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।