Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब उत्‍तराखंड में गरजा योगी का बुलडोजर, मच गया हड़कंप; आखिर क्‍या है माजरा?

    Updated: Sat, 23 Aug 2025 05:49 PM (IST)

    रुड़की प्रशासन और उत्तर प्रदेश शासन ने मिलकर पिरान कलियर में उर्स मेले से पहले सरकारी जमीन पर अवैध कब्जों को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया। सिंचाई विभाग ने पहले भी नोटिस जारी किए थे लेकिन पुलिस बल की कमी के कारण कार्रवाई नहीं हो पा रही थी। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के निर्देश के बाद 1500 वर्गमीटर जमीन को कब्जामुक्त कराया गया।

    Hero Image
    अवैध कब्जें पर बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर, कब्जामुक्त कराया। Jagran

    संवाद सहयोगी जागरण, रुड़की। अभी तक यूपी में योगी का बुलडोजर गरज रहा था, लेकिन अब उत्‍तराखंड में भी बुलडोजर ने कई निमार्ण ढहा दिए हैं। दरअसल, पिरान कलियर में 24 अगस्त से लगने वाले उर्स मेले की तैयारी को लेकर रुड़की प्रसाशन एवं उप्र शासन के अधिकारियों ने संयुक्त रूप से उप्र शासन की सरकारी जमीन पर हुए अवैध कब्जें पर बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर, कब्जामुक्त कराया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उप्र सिंचाई विभाग की शाखा एनडीजीसी ने उर्स मेले को लेकर पिरान कलियर पटरी पर अवैध अतिक्रमण को लेकर योगी का बुलडोजर कलियर में चला दिया। दरअसल पिछले कई वर्षों से पिरान कलियर के आसपास के करीब 1-3 किलोमीटर तक उप्र सिंचाई विभाग की सरकारी जमीन है। जिसपर कुछ लोगों ने अवैध अतिक्रमण कर, कब्जा कर रखा था।

    इसके लिए कई बार उप्र सिंचाई विभाग की शाखा रुड़की एनडीजीसी के अधिशासी अभियंता की ओर से कई बार नोटिस भी दिए गए। लेकिन स्थानीय पुलिस बल उपलब्ध नहीं होने के कारण, अवैध कब्जा करने वाले लोगों से उप्र सरकार की सरकारी जमीन कब्जामुक्त नहीं हो पाई थी।

    देर शाम जमकर योगी का बुलडोजर चला

    ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की के निर्देश स्थानीय पुलिस बल राजस्व टीम के साथ उत्तरी खंड गंगानहर रुड़की के अधिशासी अभियंता विकास त्यागी के नेतृत्व में बीते देर शाम जमकर योगी का बुलडोजर चला। जिससे आसपास के ठेली-फड लगाने वालों में खलबली मच गई।

    उधर एनडीजीसी के अधिशासी अभियंता विकास त्यगाी ने बताया कि उप्र सिंचाई विभाग की सरकारी जमीन को कब्जामुक्त कराने के लिए कई बार कब्जाधारियों को नोटिस भेजे गए। कई बार विभागीय अधिकारियों ने सख्ती भी बरती। लेकिन स्थानीय पुलिस बल उपलब्ध नहीं होने के कारण सरकारी भूमि को से कब्जा नहीं हटा। लेकिन ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के सख्त निर्देश के बाद स्थानीय पुलिस प्रशासन हरकत में आया है। जिसके साथ मिलकर संयुक्त रूप से अवैध कब्जाधारकों का कब्जा ध्वस्त कराया गया है।

    सिंचाई विभाग की करीब 1500 वर्गमीटर जमीन कब्जामुक्त कराई गई है। इस दौरान संयुक्त टीम में रुड़की नायब तहसीलदार धनीराम, उप्र सिंचाई विभाग एनडीजीसी के डीआरओ मुनेश शर्मा, अवर अभियंता बीडी धीमान, राजेंद्र सिंह जेई, सींच पर्यवेक्षक राजन, जिलेदार राजकुमार आदि पुलिस बल उपस्थित रहा।