Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्‍तराखंड में बारिश का कहर, आकाशीय बिजली की चपेट में आकर महिला और युवक की मौत

    Updated: Fri, 13 Jun 2025 02:01 PM (IST)

    उत्तराखंड के लक्सर क्षेत्र में बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से दो अलग-अलग घटनाओं में एक महिला और एक युवक की दुखद मौत हो गई। मुटकाबाद गांव में 45 वर्षीय भोली देवी की बिजली गिरने से तत्काल मृत्यु हो गई जबकि जैनपुर गांव में 18 वर्षीय शाहबाज भी खेत में काम करते समय इसकी चपेट में आ गया और चल बसा।

    Hero Image
    पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रतीकात्‍मक

    जागरण संवाददाता, हरिद्वार। लक्सर क्षेत्र में अचानक बदले मौसम के दौरान आकाशीय बिजली गिरने की दो अलग-अलग घटनाओं में एक महिला और एक युवक की मौत हो गई। महिला के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, जबकि युवक का अंतिम संस्कार स्वजन की ओर से बिना कानूनी औपचारिकताओं के ही कर दिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह मौसम ने अचानक करवट ली और कुछ ही देर में तेज वर्षा शुरू हो गई। इस दौरान आसमान में तेज गर्जना के साथ आकाशीय बिजली की गूंज लगातार सुनाई देती रही। इसी बीच कोतवाली लक्सर क्षेत्र के अंतर्गत मुटकाबाद गांव निवासी 45 वर्षीय भोली देवी खेतों में कार्य कर रही थीं। वर्षा तेज होने पर वह निकटवर्ती एक आम के वृक्ष के नीचे जा बैठीं।

    उसी समय तेज गर्जना के साथ आकाशीय बिजली वहीं गिर पड़ी, जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई। इसी प्रकार की एक अन्य घटना कोतवाली क्षेत्र के ही जैनपुर गांव में सामने आई, जहां 18 वर्षीय युवक शाहबाज खेत में काम कर रहा था। वर्षा और बिजली की चपेट में आने से वह भी गंभीर रूप से झुलस गया और कुछ ही समय में उसकी मृत्यु हो गई।

    घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण और स्वजन मौके पर पहुंचे तथा शाहबाज के शव को खेत से गांव ले आए। स्वनज ने बिना किसी कानूनी प्रक्रिया के शव का अंतिम संस्कार कर दिया। वहीं दूसरी ओर, पुलिस ने महिला भोली देवी के शव का पंचनामा भरते हुए उसे पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।