Uttarakhand Rains: रुड़की शहर हुआ पानी-पानी, आठ घंटे घरों में कैद हुए लोग
रुड़की में भारी बारिश के चलते शहर में जलभराव हो गया जिससे लोग घरों में कैद हो गए। रामपुर चुंगी पर यातायात बाधित रहा और कई कॉलोनियों में पानी भर गया। रामनगर बिजलीघर में पानी घुसने से बिजली आपूर्ति ठप हो गई। जलभराव से परेशान लोगों ने जनप्रतिनिधियों के खिलाफ प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी भी की। शहर में मानसून के चलते त्राहिमाम की स्थिति बनी हुई है।

जागरण संवाददाता, रुड़की । शहर में शनिवार की अल सुबह हुई वर्षा के चलते कई जगह जलभराव हो गया, जिसकी वजह से शहर के लोग आठ घंटे तक घरों में कैद रहे। बच्चे स्कूल नहीं जा सके तो कामकाजी लोग नौकरी एवं दुकानों पर नहीं जा सके। हर तरफ त्राहिमाम-त्राहिमाम मचा रहा। लोगों घरों एवं सड़कों पर बह रहे पानी की वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित करते रहे। जिम्मेदारों को भी जमकर कोसते रहे। शाम तक कई इलाकों में घर एवं सड़कों पर पानी जमा था।
शुक्रवार रात से ही रुड़की एवं आसपास के क्षेत्रों में मौसम का मिजाज अचानक बदल गया। हल्की बूंदाबांदी के बाद देर रात करीब दो बजे से वर्षा शुरू हो गई। जमकर मेघ बरसे। शनिवार सुबह नौ बजे तक रुड़की में 120 एमएम वर्षा दर्ज की गई। इस दौरान पूरा शहर पानी से लबालब हो गया। रुड़की के रामपुर चुंगी पर जलभराव के कारण यातायात पूरी तरह से बंद हो गया। दो रोडवेज बस बंद हो गई। इसके बाद बसों का संचालन ठप हो गया।
देहरादून जाने वाली बसों को रुड़की से वाया अब्दुल कलाम चौक से सालियर बाईपास होकर भेजा गया। इसके अलावा पुरानी तहसील, माहीग्रान, आदर्शनगर, गणेशपुर, शिवपुरम, शिव विहार, पनियाला रोड, कृष्णानगर, आजाद नगर, नेहरू नगर, रामनगर कचहरी रोड सभी जगह पानी भर गया। लोग घरों के अंदर कैद हो गए। यहां तक की कई जगह तो मकान की पहली मंजिल पर तीन से चार फुट पानी होने की वजह से लोग घर को छोड़कर वर्षा में ही मकान की छत पर पहुंच गए। सुबह वर्षा की वजह से बच्चे स्कूल भी नहीं जा सके।
वहीं, बीएसएम पीजी कालेज से लेकर कई स्थानों पर जबरदस्त जलभराव हुआ। वहीं, महापौर अनीता देवी अग्रवाल, नगर आयुक्त राकेश चंद्र तिवारी कई स्थानों पर पानी के बीच में भ्रमण करते नजर आए। कई स्थानों पर नगर निगम की टीम को जमकर खरी-खोटी सुननी पड़ी।
रामनगर बिजलीघर भी हुआ जलमग्न
रुड़की : रुड़की रामनगर स्थित बिजलीघर पर पानी भरने की वजह से बिजली आपूर्ति बंद हो गई है। दरअसल, रामनगर बिजलीघर से कृष्णानगर, सुभाषनगर, माधोपुर फीडर आदि को बिजली की आपूर्ति होती है। चार दिन पहले एक दायित्वधारी ने पानी की निकासी के लिए पिटकुल की दीवार को तुड़वा दिया था, जिसकी वजह से पानी भरना शुरू हो गया। पूरा बिजलीघर जलमग्न हो गया है।
इसकी वजह से बिजलीघर की आपूर्ति बंद करनी पड़ी है। अधिशासी अभियंता अनूप सैनी ने बताया कि जब तक पानी का स्तर कम नहीं होगा तब तक इस बिजलीघर को चालू नहीं किया जा सकता है। इस बारे में नगर निगम को बता दिया गया है कि पानी की निकासी कराई जाए।
महापौर, विधायक के खिलाफ नारेबाजी
रुड़की : शहर के शिवपुरम गली नंबर दस में जलभराव होने पर यहां पर महिलाओं ने पहले तो नगर निगम एवं महापौर के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इसके बाद विधायक झबरेड़ा का पुतला आग के हवाले कर दिया। वहीं, दूसरी ओर से शहर के कई अन्य इलाकों में भी नगर निगम एवं जनप्रतिनिधियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।