हरिद्वार में नमाज पढ़कर लौट रहे युवक पर लाठी-डंडों और सरियों से हमला, 15 नामजद
हरिद्वार के ज्वालापुर में एक युवक पर नमाज के बाद लाठी-डंडों और सरियों से हमला किया गया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने 15 नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पीड़ित के भाई के अनुसार पहले भी इसी परिवार ने मारपीट की थी जिसके बाद समझौता हो गया था। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।

जागरण संवाददाता, हरिद्वार। ज्वालापुर के मोहल्ला पांवधोई में शुक्रवार को जुमे की नमाज पढ़कर लौट रहे एक युवक पर लाठी-डंडों और सरियों से हमला कर दिया गया। जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर 15 आरोपितों को नामजद करते मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक, मोहल्ला पांवधोई निवासी उस्मान ने तहरीर देकर बताया कि उनका भाई फरमान शुक्रवार दोपहर मस्जिद से घर लौट रहा था। तभी हाजी इसरार, उसके बेटे अजरुद्दीन, आजम, मोनीश, भतीजे अयान और रिहान, भांजे वसीम, अरशद, आदिल, शोकीन, प्रवेज, कल्लू और उसका बेटा सुहेल, इकराम और उसके बेटा शाहरुख ने मिलकर हमला कर दिया।
आरोप है कि सभी हथियारों से लैस होकर आए थे। आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे और किसी तरह फरमान को बचाया। जाते-जाते हमलावर गाली-गलौच और जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। उस्मान ने कहा कि तीन महीने पहले भी इसी परिवार ने मारपीट की थी। तब मोहल्ले के जिम्मेदार व्यक्तियों ने समझौता कराया था।
ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि 15 नामजद आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।