अटल उत्कृष्ट विद्यालयों में तैनाती के लिए टीचरों को देना होगा एग्जाम, कंडक्ट कराएगा उत्तराखंड बोर्ड
उत्तराखंड के अटल उत्कृष्ट राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों की तैनाती के लिए परीक्षा आयोजित की जाएगी। 189 विद्यालयों में सीबीएसई पैटर्न से पढ़ाई होती है जिसके लिए शिक्षकों की स्क्रीनिंग परीक्षा उत्तराखंड बोर्ड रामनगर कराएगा। शिक्षक 14 अगस्त को देहरादून व हल्द्वानी स्थित केंद्र में परीक्षा देंगे। प्रवेश पत्र बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं। परीक्षा के बाद श्रेष्ठता सूची बनेगी।

जासं, रामनगर। प्रदेश के उत्कृष्ट राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में प्रवक्ताओं एवं सहायक अध्यापकों की तैनाती के लिए शिक्षकों की भी परीक्षा होगी। सरकार ने राज्य में राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में से 189 को अटल उत्कृष्ट राजकीय माध्यमिक विद्यालय घोषित किया है।
इन विद्यालयों में पढ़ाई सीबीएसई पैटर्न से कराई जाती है। अटल उत्कृष्ट विद्यालयों में राजकीय माध्यमिक विद्यालयों से ही शिक्षकों की तैनाती की जानी है। इसके लिए सरकार की ओर से अटल उत्कृष्ट विद्यालयों में आने वाले शिक्षकों की स्क्रीनिंग परीक्षा कराई जाती है। ताकि शिक्षकों की तैनाती में पारदर्शिता बनी रहे।
परीक्षा कराने की जिम्मेदारी उत्तराखंड बोर्ड रामनगर के कार्यालय पर है। अटल उत्कृष्ठ में जाने वाले शिक्षकों ने महानिदेशालय में आवेदन किया था। जिसके बाद बोर्ड शिक्षकों की स्क्रीनिंग परीक्षा करा रहा है। परीक्षा के बाद श्रेष्ठता सूची बनाई जाएगी और फिर काउंसलिंग होगी। इसके बाद शिक्षकों को नियुक्ति दी जाएगी।
बोर्ड के सचिव विनोद कुमार सिमल्टी ने बताया कि शिक्षकों के प्रवेश पत्र उत्तराखंड बोर्ड की वेबसाइट में अपलोड किए गए हैं। अपना नाम व जन्मतिथि या कर्मचारी कोड डालकर अपना प्रवेशपत्र डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा राज्य में गढ़वाल मंडल के शिक्षकों के लिए देहरादून व कुमाऊं मंडल के शिक्षकों के लिए हल्द्वानी में होगी।
अटल उत्कृष्ट के स्कूलों के लिए सहायक अध्यापक पद पर हिंदी, अंग्रेजी, संस्कूत, गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, पेटिंग, शारीरिक शिक्षा, गृह विज्ञान, संगीत, कृषि, वाणिज्य, उर्दू विषय तथा प्रवक्ता पद के लिए हिंदी, अंग्रेजी, संस्कत, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, गणित, जीव विज्ञान, राजनीति शास्त्र, अर्थ शास्त्र, इतिहास, भूगोल, समाज शास्त्र, पेटिंग, गृह विज्ञान, वाणिज्य एवं कृषि विषय के शिक्षकों के पदों के लिए स्क्रीनिंग परीक्षा होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।