Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Bus Accident: हल्द्वानी से आगरा जा रही उत्तराखंड की बस यूपी रोडवेज से भिड़ी, मच गई चीख पुकार

    Updated: Wed, 12 Mar 2025 12:15 PM (IST)

    Bus Accident हल्द्वानी डिपो की एक बस आगरा जाते समय हाथरस के पास एक भीषण दुर्घटना का शिकार हो गई। बुधवार तड़के करीब तीन बजे हुई इस घटना में चालक-परिचालक सहित कई यात्री घायल हो गए। हाथरस डिपो की बस से आमने-सामने हुई टक्कर में उत्तराखंड की बस का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया जबकि दोनों बसों में सवार यात्रियों को भी चोटें आई हैं।

    Hero Image
    Bus Accident: हाथरस डिपो की बस से आमने-सामने हुई टक्कर. Jagran

    जागरण संवाददाता, हल्द्वानी। Bus Accident: आगरा जा रही काठगोदाम डिपो की बस हाथरस के पास स्थित मीतई गांव में हादसे का शिकार हो गई। घटना बुधवार तड़के करीब तीन बजे की है।

    हाथरस डिपो की बस से आमने-सामने हुई टक्कर में चालक-परिचालक संग सवारियों को भी चोट पहुंची। सूचना मिलने पर हल्द्वानी से रोडवेज अधिकारी घटनास्थल को रवाना हो गए हैं।

    यह भी पढ़ें - Delhi- Dehradun Expressway पर बड़ा अपडेट, एलिवेटेड रोड खुलने के लिए अब और करना होगा इंतजार

    आगरा के लिए रवाना हुए थे यात्री

    रोडवेज के अनुसार चालक विजय सिंह और परिचालक कमल काठगोदाम डिपो की बस में यात्री भर आगरा के लिए रवाना हुए थे। हाथरस क्षेत्र में कुछ सवारियों को उतारने के बाद गाड़ी आगे बढ़ी तो मीतई गांव के पास सामने से आ रही हाथरस डिपो की बस से भिड़ंत हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तराखंड की बस यूपी रोडवेज से भिड़ी. Jagran

    दोनों बसों में बैठे यात्रियों को भी आई चोट, चालक का पैर फ्रैक्‍चर

    हादसे में चालक का पैर फ्रैक्चर हो गया। जबकि दोनों बसों में बैठे यात्रियों को भी चोट आई। इस बीच काठगोदाम डिपो की एक अन्य बस वहां से गुजर रही थी।

    यह भी पढ़ें - सख्त भू - कानून विधेयक पर विधानसभा की मुहर, अब उत्तराखंड के 11 जिलों में खेती के लिए नहीं खरीद सकेंगे जमीन

    एआरएम और स्टेशन इंचार्ज घटनास्थल को रवाना

    हादसे की जानकारी मिलते ही इस गाड़ी के चालक सुभाष ने काठगोदाम डिपो को फोन कर सूचना दी। फिलहाल एआरएम और स्टेशन इंचार्ज घटनास्थल को रवाना हो चुके हैं। मौके पर पहुंचने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि हादसे में अन्य लोगों को कितनी चोट पहुंची है।

    खड़ी कार में ट्रक से टक्कर मारी, सिपाही गंभीर घायल

    विकासनगर: थाना सेलाकुई अंतर्गत थापा टायर की दुकान के पास खड़ी कार में टक्कर मारकर ट्रक चालक ने कार में बैठे सिपाही को गंभीर घायल कर दिया। घायल सिपाही के पिता ने सेलाकुई थाने में ट्रक चालक के खिलाफ तेजी व लापरवाही से वाहन चलाने का मुकदमा दर्ज कराया है।

    ट्रक ने बाइक में टक्कर मार युवक को मौत के घाट उतारा, चालक पर मुकदमा

    विकासनगर: कोतवाली अंतर्गत हरबर्टपुर में देहरादून पांवटा राष्ट्रीय राजमार्ग पर ट्रक की टक्कर से बाइक सवार युवक की उपचार के दौरान मौत हो गयी। मृतक के पिता ने ट्रक चालक के खिलाफ लापरवाही व तेजी से वाहन चलाने का मुकदमा दर्ज कराया है।