Haldwani: जसपुर के कारोबारी की हल्द्वानी में संदिग्ध मौत, आत्मघाती कदम उठाए जाने की आशंका
हल्द्वानी में जसपुर के एक कारोबारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। शनिवार रात उन्हें सुशीला तिवारी अस्पताल लाया गया जहाँ उपचार के दौरान रविवार को उन्होंने दम तोड़ दिया। पुलिस के अनुसार विकास कुमार ने जहरीला पदार्थ का सेवन किया था। वह पत्नी से मिलने हल्द्वानी आये थे। परिवार में विवाद के बाद आत्मघाती कदम उठाने की आशंका है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।

जासं, हल्द्वानी। जसपुर के एक कारोबारी की हल्द्वानी में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। शनिवार रात करीब 12 बजे स्वजन कारोबारी को डा. सुशीला तिवारी अस्पताल में लेकर पहुंचे। जहां उपचार के दौरान रविवार की कारोबारी की मौत हो गई। मृतक कारोबारी की पत्नी हल्द्वानी के एक सरकारी स्कूल में शिक्षिका है।
पुलिस के अनुसार ऊधमसिंह नगर के जसपुर में जोशियों वाली गली में रहने वाले कारोबारी विकास कुमार ने जहरीला पदार्थ का सेवन कर लिया। वह शनिवार शाम पत्नी से मिलने हल्द्वानी पहुंचे थे। तबीयत बिगड़ने के बाद स्वजन उन्हें एसटीएच में लेकर आए। जहां उपचार के दौरान रविवार सुबह विकास ने दम तोड़ दिया।
आशंका यह भी जताई जा रही है कि परिवार में विवाद के बाद कारोबारी ने आत्मघाती कदम उठाया है। कारोबारी की पत्नी हल्द्वानी के मुखानी क्षेत्र में रहती है। मेडिकल चौकी प्रभारी भूपेंद्र सिंह मेहता ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव स्वजन को सौंप दिया है। कारोबारी के इस आत्मघाती कदम को लेकर परिवार के लेागों से भी पूछताछ की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।