Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttarakhand में दो कारों की भिंड़त के बाद भीषण अग्निकांड, धूं-धूं कर जलीं कारें; एक की मौत

    Updated: Sun, 27 Apr 2025 04:38 PM (IST)

    Car Accident Haldwani उत्तराखंड के हल्द्वानी में दो कारों की भिड़ंत के बाद भीषण अग्निकांड में एक व्यक्ति की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए। मृतक की पहचान पिथौरागढ़ के झूलाघाट निवासी पुष्कर सिंह के रूप में हुई है। घायलों में उत्तर प्रदेश के लखीमपुर निवासी विकास और उनकी पत्नी ऋतु 16 वर्षीय बेटी अनन्या पांच वर्षीय बेटा सूरज तथा तीन वर्षीय बेटी सुरभि शामिल हैं।

    Hero Image
    Car Accident Haldwani : सभी घायलों को उपचार के लिए एसटीएच में भर्ती कराया गया है। Jagran

    जागरण संवाददाता, हल्द्वानी। Car Accident Haldwani : चोरगलिया क्षेत्र में दो कारों की आमने-सामने भिडंत के बाद भीषण अग्निकांड हुआ। देखते ही देखते दोनों कारें आग का गोला बन गई। गनीमत है कि समय रहते घायलों को कार से बाहर निकाल लिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हादसे में पिथौरागढ़ के झूलाघाट निवासी एक व्यक्ति की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि उत्तरप्रदेश के लखीमपुर निवासी व ग्रामीण अभियंत्रण विभाग में तैनात कर्मचारी और उनकी पत्नी समेत छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

    यह भी पढ़ें- Nainital आने वाले पर्यटकों से वसूला जाएगा एक और टैक्‍स, जेब पर बढ़ेगा ज्‍यादा भार

    सभी घायल अस्‍पताल में भर्ती

    108 एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को उपचार के लिए एसटीएच में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद एसडीएम ने अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल जाना। चोरगलिया थानाध्यक्ष राजेश जोशी ने बताया कि उत्तरप्रदेश के लखीमपुर निवासी 35 वर्षीय विकास पुत्र लाल सिंह ग्रामीण अभियंत्रण विभाग लखीमपुर में तैनात हैं।

    चोरगलिया से हल्द्वानी की ओर आ रहे थे सवार

    रविवार को वह अपने परिवार के संग हल्द्वानी से चोरगलिया की ओर आई-20 कार में जा रहे थे। वहीं आल्टो कार चालक बिजगड़ा झूलाघाट पिथौरागढ़ निवासी 52 पुष्कर सिंह गोवाडी पुत्र बहादुर सिंह व उनका 22 वर्षीय बेटा मयंक गोवाडी चोरगलिया से हल्द्वानी की ओर आ रहे थे।

    दानीबंगर क्षेत्र में प्रतापपुर मोड के पास दोनों कारों में आमने-सामने जबरदस्त भिडंत हो गई। हादसे में आल्टो कार सवार पुष्कर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उनका बेटा मयंक व आई-20 कार में सवार विकास और उनकी 28 वर्षीय पत्नी ऋतु, 16 वर्षीय बेटी अनन्या, पांच वर्षीय बेटा सूरज तथा तीन वर्षीय बेटी सुरभि गंभीर रूप से घायल हो गए।

    यह भी पढ़ें- Pahalgam Attack के बाद उत्‍तराखंड में चारधाम यात्रा को लेकर अलर्ट, पुलिस व पर्यटन विभाग को मिली बड़ी जिम्‍मेदारी

    सूचना पर पहुंची पुलिस व आसपास के लोगों ने घायलों को कार से बाहर निकाला ही था कि दोनों कारों में भीषण आग लग गई। जिससे अफरा-तफरी का माहौल रहा। दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। इससे पहले सभी घायलों को एसटीएच पहुंचाया गया। जहां कुछ ही हालत नाजुक बनी हुई है। सूचना पर एसडीएम राहुल शाह ने अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल जाना और हरसंभव मदद का भरोसा दिया।