Corbett Park में विदेशी पर्यटकों के लिए बुकिंग शुरू, भारतीयों को करना होगा थोड़ा इंतजार
कार्बेट पार्क में विदेशी पर्यटकों के लिए ढिकाला जोन की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है जबकि भारतीय पर्यटकों को 5 अक्टूबर तक इंतजार करना होगा। विदेशी पर्यटकों को प्राथमिकता सफारी पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए दी जा रही है। ढिकाला में उनके लिए विशेष कमरे आरक्षित किए गए हैं और ऑनलाइन भुगतान की सुविधा भी उपलब्ध है। 15 नवंबर से ढिकाला जोन पर्यटकों के लिए खुल जाएगा।

इस तरह से रहेगी व्यवस्था
आनलाइन भुगतान की सुविधा
यह है शुल्क
कब कितने विदेशी पर्यटक आए
-
वर्ष -विदेशी पर्यटक -
2019-20 -6813 -
2020-21 -377 -
2021-22 -884 -
2022-23 -6142 -
2023-24 -9180 -
2024-25 -11300
विदेशी पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए उन्हें एडवांस बुकिंग की सुविधा दी गई है। आनलाइन भुगतान को आसान बनाने के साथ ढिकाला में चार कक्ष विदेशी पर्यटकों के लिए आरक्षित कर दिए हैं। इन कक्षों का आंतरिक डिजाइन होटल-रिसार्ट के कक्षों की तरह बेहतर बनाया गया है। कोविड के बाद लगातार विदेशी पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। - डा. साकेत बडोला, निदेशक कार्बेट टाइगर रिजर्व, रामनगर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।