Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Corbett Park में विदेशी पर्यटकों के लिए बुकिंग शुरू, भारतीयों को करना होगा थोड़ा इंतजार

    Updated: Sun, 24 Aug 2025 04:48 PM (IST)

    कार्बेट पार्क में विदेशी पर्यटकों के लिए ढिकाला जोन की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है जबकि भारतीय पर्यटकों को 5 अक्टूबर तक इंतजार करना होगा। विदेशी पर्यटकों को प्राथमिकता सफारी पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए दी जा रही है। ढिकाला में उनके लिए विशेष कमरे आरक्षित किए गए हैं और ऑनलाइन भुगतान की सुविधा भी उपलब्ध है। 15 नवंबर से ढिकाला जोन पर्यटकों के लिए खुल जाएगा।

    Hero Image
    सबसे प्रसिद्ध जोन ढिकाला के लिए आज से शुरू एडवांस बुकिंग. File

    त्रिलोक रावत, जागरण रामनगर। कार्बेट नेशनल पार्क में नाइट स्टे की एडवांस बुकिंग आज (रविवार) से शुरू हो गई है। पहला मौका विदेशी मेहमानों को दिया जाएगा। भारतीय अतिथियों को बुकिंग के लिए अक्टूबर तक इंतजार करना पड़ेगा। विदेशी मेहमानों को वरीयता देने का कारण विश्व प्रसिद्ध पार्क में सफारी पर्यटन को बढ़ावा देना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ढिकाला यहां का सबसे खास पर्यटन जोन है। इसी जोन को खोलने से 90 दिन पूर्व बुकिंग शुरू कर दी जाती है। कार्बेट पार्क की वेबसाइट 24 अगस्त से अगले एक सप्ताह यानी शनिवार 30 अगस्त तक खुलेगी। उसके बाद अगली बुकिंग 31 अगस्त से छह सितंबर तक होगी। जबकि भारतीय पर्यटकों के लिए पांच अक्टूबर से वेबसाइट को खोला जाएगा।

    विदेशी पर्यटक सबसे ज्यादा नवंबर और दिसंबर में कार्बेट पार्क पहुंचते रहे हैं। एक वजह यह भी है कि उन्हें इसीलिए पहले मौका दिया जाता है। पिछले छह वर्षों में अगर कोरोनाकाल को छोड़ दें तो हर साल कार्बेट पार्क आने वाले विदेशी पर्यटकों की संख्या बेहतर रही है। 2024-25 में 11300 विदेशी मेहमानों ने उत्तराखंड के इस पार्क की सैर की थी।

    इस तरह से रहेगी व्यवस्था

    वेबसाइट corbettgov.org से कार्बेट पार्क के जोन में नाइट स्टे के लिए एडवांस बुकिंग करनी पड़ती है। जो विदेशी पर्यटक 24 से 30 अगस्त के बीच बुकिंग कराएंगे, उन्हें 15 नवंबर से 22 नवंबर के बीच ढिकाला में नाइट स्टे की अनुमति मिलेगी। इसी तरह 23 से 29 नवंबर के बीच आने वाले विदेशी पर्यटकों को 31 अगस्त रविवार से छह सितंबर तक बुकिंग करानी जरूरी है। 15 नवंबर को सबसे पहले ढिकाला जोन ही खुलेगा। उसके बाद अन्य जोन खोले जाएंगे।

    आनलाइन भुगतान की सुविधा

    विदेशी पर्यटकों के लिए पहले बुकिंग करते समय अलग करेंसी की वजह से आनलाइन भुगतान की सुविधा नहीं थी। तब वह भारत में बैठै किसी ट्रेवल एजेंट से बुकिंग कराते थे। इसे देखते हुए अब विभाग ने रिजर्व बैंक आफ इंडिया से अनुमति ले ली है। बुकिंग करते समय विदेशी पर्यटक अपनी करेंसी आनलाइन देंगे और उस दिन के रेट के हिसाब से शुल्क कार्बेट पार्क प्रशासन को भारतीय करेंसी में मिल जाएगा।

    यह है शुल्क

    ढिकाला में नाइट स्टे के लिए निर्धारित शुल्क भारतीय व विदेशी पर्यटकों के लिए अलग-अलग है। एक रात्रि का स्टे का भारतीयों से 4120 और विदेशियों से 9460 रुपये शुल्क लिया जाता है। जिप्सी व गाइड शुल्क समाल है। शनिवार व रविवार को बुकिंग करने पर भारतीयों को 4120 की जगह 6360 रुपये व विदेशी पर्यटक को 9460 की जगह 11700 रुपये भुगतान करना होता है। इस शुल्क में केवल दो लोग ठहर सकते हैं।

    कब कितने विदेशी पर्यटक आए

    • वर्ष -विदेशी पर्यटक
    • 2019-20 -6813
    • 2020-21 -377
    • 2021-22 -884
    • 2022-23 -6142
    • 2023-24 -9180
    • 2024-25 -11300

    विदेशी पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए उन्हें एडवांस बुकिंग की सुविधा दी गई है। आनलाइन भुगतान को आसान बनाने के साथ ढिकाला में चार कक्ष विदेशी पर्यटकों के लिए आरक्षित कर दिए हैं। इन कक्षों का आंतरिक डिजाइन होटल-रिसार्ट के कक्षों की तरह बेहतर बनाया गया है। कोविड के बाद लगातार विदेशी पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। - डा. साकेत बडोला, निदेशक कार्बेट टाइगर रिजर्व, रामनगर