Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरु पर्व के लिए गया था परिवार, घर में घुसकर जेवर चोरी कर ले गए चोर

    Updated: Fri, 07 Nov 2025 07:56 PM (IST)

    रामनगर के पंजाबी कॉलोनी में इकबाल सिंह आनंद के घर पर चोरी हुई। गुरु पर्व मनाने गए परिवार के पीछे से चोरों ने घर में घुसकर छह तोला सोने के जेवर चुरा लिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की तलाश कर रही है। पुलिस ने घटना के खुलासे के लिए एक टीम गठित की है।

    Hero Image

    पुलिस ने घटना के खुलासे के लिए गठित की टीम, पंजाबी कालोनी की घटना। प्रतीकात्‍मक

    जागरण संवाददाता, रामनगर। पंजाबी कालोनी में चोरों ने एक बंद घर में धावा बोलकर लाखों रुपये के जेवर चोरी कर लिए। वापस लौटने पर स्वजन को जानकारी हुई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। बुधवार को पंजाबी कालोनी निवासी इकबाल सिंह आनंद का परिवार गुरु पर्व में शामिल होने गया था। इस बीच दिन में चोर दरवाजे के ऊपर खुले हुए क्षेत्र से भीतर घुसे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चोरों ने घर के भीतर सामान खंगाला और अलमारी में रखा छह तोला सोने के जेवर चोरी कर फरार हो गए। जब स्वजन घर पहुंचे तो चोरी की जानकारी होने पर हड़कंप मच गया। परिवार के लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने जांच करते हुए आवश्यक जानकारी ली। इसके बाद स्वजन की ओर से इस मामले की तहरीर पुलिस में दी गई। चोर की तस्वीर सीसीटीवी फुटेज में आई है।

    पुलिस आरोपित की पहचान का प्रयास कर रही है। मकान मालिक इकबाल सिंह ने बताया कि चोर घर से पांच से छह तोला जेवर चोरी कर ले गए हैं। एक युवक की तस्वीर सीसीटीवी में कैद भी हुई है। इस मामले में चोरी के आरोपित युवक की तस्वीर भी वीडियो फुटेज में कैद हुई है। पुलिस आरोपित की पहचान का प्रयास कर रही है।

    कोतवाल सुशील कुमार ने बताया कि चोरी की जानकारी मिली है। इस मामले में तहरीर भी पुलिस को दी गई है। एक टीम इस मामले का खुलासा करने के लिए गठित की गई है। आवश्यक साक्ष्य खंगाले जा रहे हैं।

     

    यह भी पढ़ें- Bageshwar News: खेत में काम कर रही थी मां, चचेरा भाई पहुंचा घर; बहन को कमरे में बंंद कर किया दुष्‍कर्म

    यह भी पढ़ें- उत्तराखंड पुलिस का फास्‍ट एक्‍शन: 16 घंटे में लाखों की चोरी का पर्दाफाश, शातिर चोर गिरफ्तार

    यह भी पढ़ें- पांच दिन पहले बोरे में मिली था लाश, अब तक नहीं उठा मौत के रहस्य से पर्दा