Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नैनीताल राजभवन पहुंचे राज्यपाल, अधिकारियों की बैठक ली, बोले-भौगोलिक परिस्थितियों के अनुसार तैयार करें योजनाएं

    By Skand ShuklaEdited By:
    Updated: Thu, 16 Dec 2021 09:01 PM (IST)

    राज्‍यपाल लेफ्टिनेंट जनरल सेवानिवृत्त गुरमीत सिंह ने पहाड़ की भौगोलिक परिस्थितियों के अनुसार योजनाएं बनाने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। गुरुवार को नैनीताल पहुंचने पर राच्यपाल ने कहा कि नैनीताल की वजह से ही विश्व पटल पर उत्तराखंड की विशिष्ट पहचान है।

    Hero Image
    नैनीताल राजभवन पहुंचे राज्यपाल, अधिकारियों की बैठक ली, बोले-भौगोलिक परिस्थितियों के अनुसार तैयार करें योजनाएं

    जागरण संवाददाता, नैनीताल : राज्‍यपाल लेफ्टिनेंट जनरल सेवानिवृत्त गुरमीत सिंह ने पहाड़ की भौगोलिक परिस्थितियों के अनुसार योजनाएं बनाने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। गुरुवार को नैनीताल पहुंचने पर राज्‍यपाल ने कहा कि नैनीताल की वजह से ही विश्व पटल पर उत्तराखंड की विशिष्ट पहचान है। पहले की अपेक्षा नैनीताल में पर्यटकों की संख्या में वृद्धि हुई है। इसलिए इसके आसपास के गांवों व पर्यटन स्थलों को और विकसित करने की जरूरत है। मां नयना देवी मंदिर समेत अन्य ऐतिहासिक मंदिरों के महत्व केप्रति लोगों को जागरूक करने की भी आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि परिवर्तन समय की मांग है और जनहित में कुछ नए कार्य होने चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजभवन में अधिकारियों की बैठक लेते हुए उन्होंने कहा कि नैनीताल सहित राच्य का चहुमुंखी विकास हो, क्षेत्रवासियों को उत्पन्न हुई समस्याओं से तत्काल राहत मिले और पर्यटन को बढ़ावा मिले, इसके लिए जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों को मिलकर काम करना चाहिए। राज्यपाल ने पर्यटन, स्वास्थ्य, शिक्षा, बिजली, पेयजल, कानून व्यवस्था आदि के संबंध में जानकारी भी ली। साथ ही कोविड संक्रमण की रोकथाम के लिए किए जा रहे कामों का फीडबैक लिया।

    इससे पहले पहली बार राजभवन पहुंचने पर राज्यपाल का मंडलायुक्त दीपक रावत, डीआइजी नीलेश आनंद भरणे, डीएम धीराज गब्र्याल, एसएसपी प्रीति प्रियदर्शिनी, संयुक्त मजिस्ट्रेट प्रतीक जैन, गोल्फ कैप्टन कर्नल हरीश साह सहित अन्य अधिकारियों द्वारा पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। पुलिस विभाग ने गार्ड आफ आनर के जरिए सलामी दी।

    समूहों की प्रदर्शनी का किया अवलोकन

    बैठक के बाद राज्यपाल ने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं की ओर से स्थानीय उत्पादों का इस्तेमताल कर हाथों से निर्मित गुलदस्ते, अचार, एलईडी बल्ब, दालें, मसाले आदि की प्रदर्शनी का अवलोकन किया। उन्होंने महिलाओं से उनके उत्पादों से होने वाली आमदनी की जानकारी ली। राच्यपाल ने भूत पूर्व सैनिकों के साथ बैठक कर उनकी समस्याएं भी जानीं और समाधान के लिए सुझाव लिए।