नैनीताल राजभवन में दो साल बाद होगी गवर्नर्स गोल्फ टूर्नामेंट, कोविड के चलते बंद थी प्रतियोगिता
गोल्फ खिलाड़ियों के लिए अच्छी खबर है। कोविड के चलते राजभवन नैनीताल में बंद प्रतियोगिता फिर से शुरू होगी। राज्यपाल ने कहा कि इस साल गोल्फ प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। पिछले दो साल कोविड महामारी की वजह से प्रतियोगिता नहीं हो सकी थी।

जागरण संवाददाता, नैनीताल: राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (रिटायर) गुरमीत सिंह के अनुसार कोविड महामारी को वजह से पिछले दो साल तक नहीं हो सकी गवर्नर्स गोल्ड कप गोल्फ टूर्नामेंट इस बार आयोजित किया जा रहा है। इसकी तैयारी राजभवन गोल्फ क्लब की ओर से जोरशोर से की जा रही है।
गुरुवार सुबह राज्यपाल राज्य की प्रथम महिला गुरमीत कौर के साथ पहले मां नयना देवी मंदिर पहुंचकर हनुमान तथा माता नयना देवी की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया। इसके बाद गुरुद्वारे में जाकर मत्था टेका अरदास की।
पत्रकारों से वार्ता करते हुए राज्यपाल ने कहा कि उन्होंने मंदिर व गुरुद्वारा में प्रत्येक भारतीय, समाज तथा खासकर हर उत्तराखंड की बेहतरी के लिए मन्नत मांगी है। उत्तराखंड हर क्षेत्र में नंबर वन रहे, यह प्रार्थना की। उन्होंने दोहराया कि चारधाम यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह है। राज्यपाल ने कहा कि इस साल गोल्फ प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।
पिछले दो साल कोविड महामारी की वजह से प्रतियोगिता नहीं हो सकी थी। जिसकी तैयारियां भी शुरू कर दी गई है l उन्होंने कहा कि मां नयना देवी मंदिर के दर्शनों को हजारों भक्त आते हैं। सरोवर नगरी का यह मंदिर काफी प्रसिद्ध है। मां के दर्शनों से काफी शांति मिलती है l
राज्यपाल को मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष राजीव लोचन साह की ओर से माता की चुनरी भेंट की। नयना देवी मंदिर कमेटी व गुरुसिंघ सभा की ओर से राज्यपाल को प्रतीक चिह्न भेंट किया गया। इस मौके पर उपजिलाधिकारी प्रतीक जैन तहसीलदार, एडीसी रचिता जुयाल, नवाजिश खालिक, सीओ संदीप नेगी , कोतवाल प्रीतम सिंह थानाध्यक्ष रोहिताश सिंह सागर, गुरूसिंघ सभा अध्यक्ष सरदार जोगेंदर सिंह, सचिव अमरप्रीत सिंह आदि अन्य थे।
सितंबर दूसरे सप्ताह में होगी प्रतियोगिता
राज्यपाल की घोषणा के बाद राजभवन गोल्फ क्लब की ओर से गोल्फ प्रतियोगिता की तैयारी शुरू कर दी गई है। अगले तीन-चार दिन में प्रतियोगिता को लेकर क्लब की बैठक हो सकती है, जिसमें प्रतियोगिता की तिथियां घोषित की जाएंगी।
क्लब की ओर से सितंबर दूसरे सप्ताह प्रतियोगिता आयोजन का प्रस्ताव रखा जा सकता है। राजभवन गोल्फ क्लब के कैप्टन कर्नल हरीश साह ने बताया कि राज्यपाल की घोषणा बेहद उत्साहजनक है। तैयारियां आरंभ की जा चुकी हैं। दो साल पहले तक प्रतियोगिता मई अंतिम सप्ताह में होती रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।