Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्‍तराखंड के छात्र के हाथ लगा जैकपॉट, अमेजन में मिला 47.88 लाख का पैकेज

    By Jagran NewsEdited By: Nirmala Bohra
    Updated: Fri, 04 Jul 2025 01:20 PM (IST)

    ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी भीमताल के बीटेक छात्र शैलेश रौतेला को अमेज़न ने 47.88 लाख का पैकेज दिया है। यह यूनिवर्सिटी के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। शैलेश के साथ पारुल सिंह सान्या पांडे और मुकेश नेगी को भी अमेज़न में नौकरी मिली है। कंप्यूटर साइंस के करण मटियाली और मयंक जोशी को वीजा कंपनी से भी अच्छा पैकेज मिला है।

    Hero Image
    छात्र शैलेश रौतेला को मिला 47.88 लाख का पैकेज.

    संवाद सहयोगी जागरण, भवाली। ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी, भीमताल परिसर ने अपने उत्कृष्ट प्लेसमेंट की परंपरा को जारी रखते हुए एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। यूनिवर्सिटी के बीटेक कंप्यूटर साइंस के अंतिम वर्ष के छात्र शैलेश रौतेला को विश्व की अग्रणी कंपनी अमेजन से 47.88 लाख वार्षिक का आकर्षक पैकेज प्राप्त हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूनिवर्सिटी से मिली जानकारी के अनुसार यह प्रस्ताव शैलेश को इस वर्ष के सबसे उच्च वेतन वाले छात्रों में शामिल करता है। विश्वविद्यालय की शैक्षणिक उत्कृष्टता तथा विद्यार्थियों की योग्यता पर भी उद्योग जगत का प्रभाव बढ़ा है।

    शैलेश के साथ पारुल सिंह, सान्या पांडे और मुकेश नेगी को भी अमेजन से नौकरी के प्रस्ताव मिले हैं। इसके अलावा कंप्यूटर साइंस विभाग के ही करण मटियाली और मयंक जोशी को वीजा कंपनी से 32.88 लाख वार्षिक का पैकेज प्राप्त हुआ है।

    वर्ष 2025 के प्लेसमेंट सत्र में कई प्रतिष्ठित बहुराष्ट्रीय कंपनियों ने भाग लिया। प्रमुख भर्ती कंपनियों में अमेजन, वीजा, टीसीएस, विप्रो, इन्फोसिस, कैपजेमिनी, एक्सेंचर, काग्निजेंट, हिताची, एडोबी, जेडएस एसोसिएट्स, डेलाइट, आईबीएम, एचसीएल, जारो एजुकेशन, एबी इनबेव जीसीसी, टाटा हेल्थकेयर और बीएनवाई मेलान प्रमुख हैं।