हल्द्वानी के युवाओं तक पहुंच रहे नशीले इंजेक्शन, डोज पहुंचाने वाला टेंपो चालक दबोचा
किच्छा पुलिस ने हल्द्वानी के युवाओं को नशीले इंजेक्शन पहुँचाने वाले एक टेंपो चालक को गिरफ्तार किया है। उसके पास से 49 इंजेक्शन और शीशी बरामद हुई हैं। आरोपी बहेड़ी से इंजेक्शन लाकर हल्द्वानी में ऊंचे दामों पर बेचता था और बचने के लिए टेंपो चलाने का काम करता था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

जासं, किच्छा । हल्द्वानी के युवाओं को नशीले इंजेक्शन की डोज पहुंचाने वाले टेंपो चालक को पुलिस ने नशीले इंजेक्शन के साथ दबोच लिया। उसके पास से 49 इंजेक्शन व शीशी बरामद की है। वह बहेड़ी से लाकर हल्द्वानी में ऊंचे दामों पर बेचता था। पुलिस ने बचने के लिए वह टेंपो चलाने का काम करता था। पुलिस ने उसके विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी पंजीकृत कर ली है।
एसओ प्रदीप मिश्रा के निर्देश पर शनिवार रात एसआई धीरज वर्मा, एएसआई प्रताप सुयाल, कांस्टेबल दीपक बिष्ट, विजय सिंह के साथ गश्त पर थे। इसी दौरान एक संदिग्ध मध्य रात्रि पैदल ही बहेड़ी जनपद बरेली उत्तर प्रदेश की तरफ से आता दिखाई दिया। रोकने पर वह पुलिस को देख कर भाग खड़ा हुआ।
उसको भागते देख कर पुलिस का शक और भी गहरा गया और उसका पीछा कर दबोच लिया। उसने अपना नाम भानूप्रताप पुत्र लीलाधर निवासी सौरभ होटल के सामने हल्द्वानी जनपद नैनीताल बताया। वह मूल रूप से ग्राम दमखोदा थाना बहेड़ी जनपद बरेली उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। उसने पुलिस को बताया वह हल्द्वानी में टेंपो चला कर उसकी आड़ में नशा करने वालों को इंजेक्शन बेच पैसा कमाता है।
पुलिस ने उसके पास से बरामद थैले से 24 इंजेक्शन व 25 शीशी बरामद की है। जिनका प्रयोग नशे के लिए किया जाता है। बरामद इंजेक्शन वह बहेड़ी से लेकर आ रहा था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।