Updated: Thu, 28 Aug 2025 02:16 PM (IST)
उत्तराखंड सरकार अब हल्द्वानी में चिंतन शिविर आयोजित करेगी। पहले मसूरी में ऐसा शिविर हुआ जहां सशक्त उत्तराखंड25 पर विचार किया गया। नैनीताल में होने वाला शिविर रद्द हो गया था। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य के विकास के लिए यह पहल शुरू की है जिसमें अधिकारी और विशेषज्ञ शामिल होंगे। हल्द्वानी में शिविर 11 से 13 सितंबर तक होगा।
जागरण संवाददाता, हल्द्वानी । प्रदेश में दो वर्ष पहले मसूरी में सशक्त उत्तराखंड के लिए चिंतन शिविर का आयोजन किया गया था।इसमें मुख्यमंत्री समेत सभी मंत्रियों व नौकरशाहों ने राज्य को सशक्त बनाने के लिए चिंतन किया था।
इसके बाद नैनीताल में प्रस्तावित चिंतन शिविर स्थगित हो गया था लेकिन अब 11, 12 व 13 सितंबर को हल्द्वानी में चिंतन शिविर की तैयारी शुरू हो गई है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य के विकास को लेकर समग्र खाका खींचने के लिए ही चिंतन शिविर की शुरुआत की थी। पहली बैठक के लिए मसूरी को चुना था। नवंबर, 2022 में तीन दिन तक प्रदेश भर के सभी आइएएस से लेकर वरिष्ठ अधिकारी और मंत्री चिंतन शिविर में शामिल हुए थे।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
इसकी थीम सशक्त उत्तराखंड@25 रखी गई थी। इसमें राज्य के विकास के लिए बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए विचार-विमर्श किया था। साथ ही शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, पर्यटन समेत अन्य मुद्दों पर गहन चिंतन किया गया था। इसके बाद 25 से 27 अप्रैल तक नैनीताल में चिंतन शिविर प्रस्तावित था। इसकी तैयारियां पूरी हो चुकी थी लेकिन बाद में यह स्थगित हो गया था।
अब 11, 12 व 13 सितंबर को हल्द्वानी में प्रस्तावित शिविर में विभिन्न विशेषज्ञों के साथ ही नीति आयोग के प्रतिनिधि, निवेशक, प्रशासनिक अधिकारियों के शामिल होने की संभावना है। इसके लिए शासन स्तर पर प्रक्रिया चल रही है। हालांकि अभी कार्यक्रम को सार्वजनिक नहीं किया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।