Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तरकाशी डिग्री कॉलेज के प्रोफेसर के खिलाफ जांच पर हाई कोर्ट की रोक, महिला आयोग को नोटिस

    Updated: Thu, 11 Sep 2025 05:07 PM (IST)

    नैनीताल हाई कोर्ट ने उत्तरकाशी डिग्री कॉलेज के प्रोफेसर डॉ. रमेश सिंह के खिलाफ महिला प्रोफेसर की शिकायत पर राज्य महिला आयोग के जांच आदेश पर रोक लगा दी है। कोर्ट ने महिला आयोग और प्रोफेसर मधु थपलियाल को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। कोर्ट ने टिप्पणी की कि जब मामला पहले से कोर्ट में है तो महिला आयोग में जाने की क्या आवश्यकता थी।

    Hero Image
    राज्य महिला आयोग की ओर से जांच के आदेश को चुनौती देती याचिका पर सुनवाई। Concept

    जासं, नैनीताल। हाई कोर्ट ने उत्तरकाशी डिग्री कालेज में कार्यरत एसोसिएट प्रोफेसर डा. रमेश सिंह का महिला प्रोफेसर की शिकायत पर पिथौरागढ़ जिले के बलुवाकोट डिग्री कालेज से संबद्ध करने व उनके विरुद्ध की जा रही जांच के अलावा महिला प्रोफेसर की शिकायत पर राज्य महिला आयोग की ओर से जांच के आदेश को चुनौती देती याचिका पर सुनवाई की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोर्ट ने राज्य महिला आयोग के साथ ही महिला प्रोफेसर डा. मधु थपलियाल को नोटिस जारी कर जवाब दाखिल करने के निर्देश दिए हैं। कोर्ट ने महिला आयोग के आदेश पर रोक लगाते हुए टिप्पणी की कि जब मामला पहले से कोर्ट में विचाराधीन है, तब उन्हें महिला आयोग में जाने की क्या जरूरत पड़ी। प्रो. मधु ने महिला आयोग में शिकायत दर्ज कर कहा था कि उनको याचिकाकर्ता की ओर से प्रताड़ित किया जा रहा है, इसकी जांच कराई जाए। कोर्ट ने सभी याचिकाओं को एक साथ सुनवाई करने के लिए संबद्ध कर दिया है।

    उत्तरकाशी डिग्री कालेज के एसोसिएट प्रोफेसर रमेश सिंह व उनकी पत्नी डा. विनीता ने याचिका दायर कर कहा था कि उच्च शिक्षा विभाग की ओर से संविधान निर्माता डा. भीमराव आंबेडकर जयंती के मौके पर 14 अप्रैल को कालेज खोलने व जयंती मनाने के निर्देश दिए थे, लेकिन प्राचार्य ने 14 अप्रैल के बजाय 12 अप्रैल को ही जयंती मनाने का आदेश किया था। जिसका उन्होंने विरोध किया था।

    इससे नाराज होकर प्राचार्य ने दो साल पुराने झूठे यौन शोषण के आरोप में याचिकाकर्ता डा. रमेश सिंह को दीर्घ अवकाश पर भेज दिया, जबकि यौन शोषण की न तो कहीं शिकायत है और न ही प्राथमिकी है। डा. रमेश सिंह ने इस आदेश को हाई कोर्ट में चुनौती दी तो कोर्ट ने आदेश पर रोक लगा दी। 16 अप्रैल को उच्च शिक्षा विभाग के अनुसचिव ने एक आदेश जारी कर डा. रमेश सिंह व डा. विनीता को 300 किमी दूर पिथौरागढ़ कालेज में संबद्ध कर दिया।