Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    काठमांडू से कैंची धाम पहुंचे भक्त, किया हनुमान चालीसा पाठ; हर साल बुलावे का मांगा आशीर्वाद

    Updated: Sun, 15 Jun 2025 04:06 PM (IST)

    नेपाल के काठमांडू से आए भक्तों ने कैंची धाम में बाबा नीब करौरी के जयकारे लगाए और हनुमान चालीसा का पाठ किया। स्थापना दिवस पर धाम पहुंचकर उन्होंने खुद को भाग्यशाली माना और स्वादिष्ट मालपुए का प्रसाद ग्रहण किया। भक्तों ने बाबा से हर साल धाम आने का आशीर्वाद मांगा और यहां आध्यात्मिक शांति का अनुभव किया। उन्होंने पुलिस प्रशासन के सहयोग के लिए भी आभार व्यक्त किया।

    Hero Image
    काठमांडू से कैंची धाम पहुंचे भक्तों ने किया हनुमान चालीसा पाठ. Jagran

    संवाद सूत्र, जागरण गरमपानी । पड़ोसी देश नेपाल से पहुंचे श्रद्धालु स्थापना दिवस पर बाबा के धाम पहुंचकर बेहद खुश दिखे। नेपाल के काठमांडू निवासी श्रद्धालुओं ने बाबा नीब करौरी के जयकारों संग बाबा के दर पर मत्था टेका।

    स्वादिष्ट मालपुए का प्रसाद पाकर खुद को सौभाग्यशाली बताया। मंदिर के समीप हनुमान चालीसा का पाठ भी किया। कहा की वर्षों से बाबा के दर पर पहुंचने की इच्छा थी। स्थापना दिवस पर बाबा के आदेश से कैंची धाम पहुंचने का मौका मिल गया। दैनिक जागरण टीम से श्रद्धालुओं ने विचार साझा किए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्थापना दिवस पर बाबा के धाम पहुंचकर बेहद खुश हूं। मेरा सौभाग्य है की मै यहां तक पहुंच सकी। कैंची धाम पहुंचकर लोगों का काफि सहयोग मिला। ऐसा लग रहा की जैसे मै अपने घर पर ही हूं। बाबा से आर्शीवाद मांगा है अब हमेशा स्थापना दिवस पर पहुंच सकूं। - अंजना आर्याल, काठमांडू

    बाबा के धाम के विषय में जैसा सुना था उससे और बेहतर यहां पहुंचकर लगा। आध्यात्मिक शांति मिली। लंबे समय से आने का मन बनाया पर बाबा का आदेश अब हुआ। - प्रभात, बास्केटबॉल कोच, नेपाल

    ये मेरा सौभाग्य है की स्थापना दिवस पर बाबा के धाम पहुंच सकी। दोबारा पूरे परिवार के साथ आऊंगी। पुलिस प्रशासन ने बहुत सहयोग किया। हृदय से आभारी हूं। यहां पहुंचकर ऊर्जा का संचार हुआ है। दोबारा भी जल्द बाबा के धाम आऊंगी। - शारदा, काठमांडू