Nainital News: भवाली मार्ग पर दरकी पहाड़ी, नैनीताल-भवाली रोड में यातायात ठप
नैनीताल-भवाली मार्ग पर पाइंस के पास पहाड़ी दरकने से भारी मलबा सड़क पर आ गया जिससे यातायात ठप हो गया है। नैनीताल और भवाली के वाहनों को ज्योलीकोट से भेजा जा रहा है। मलबा हटाने के लिए बुलडोजर लगाया गया है लेकिन पहाड़ी से पत्थर गिरने का खतरा बना हुआ है। पुलिस और लोनिवि की टीम मौके पर है यातायात सुचारू करने का प्रयास जारी है।

जागरण संवाददाता, नैनीताल। जिला मुख्यालय को जोड़ने वाले भवाली मार्ग में पाइंस के समीप पहाड़ी दरकने से भारी मलबा सड़क पर आ गया। जिससे सड़क पर यातायात पूरी तरह ठप है। नैनीताल से भवाली आने और जाने वाले वाहनों को वाया ज्योलीकोट भेजा जा रहा है। मलबा हटाने के लिए बुलडोजर लगाया गया है, पहाड़ी से लगातार बोल्डर गिरने से आवाजाही में खतरा बना हुआ है।
मंगलवार देर शाम भवाली रोड में पाइंस के समीप पहाड़ी दरक गयी। जिसमें भारी मात्रा में मलबा आने से यातायात ठप हो गया। गनीमत रही कि कोई वाहन चालक मलबे की चपेट में नहीं आया। सड़क बंद होने के बाद तल्लीताल पुलिस और लोनिवि अधिकारियों ने मौका मुआयना कर स्थिति का जायजा लिया।
मलबा अधिक होने के कारण दोनों ओर फंसे वाहनों को वापस लौटना पड़ा। सड़क में यातायात ठप होने के कारण नैनीताल जाने वाले वाहनों को भवाली मस्जिद तिराहे से डायवर्ट कर वाया ज्योलीकोट नैनीताल भेजा जा रहा है। भवाली जाने वाले वाहन भी ज्योलीकोट के रास्ते लंबा सफर करने को मजबूर है। लोनिवि अधिशासी अभियंता रत्नेश कुमार सक्सेना ने बताया कि मलबा हटाने को बुलडोजर लगाया गया है। पहाड़ी से लगातार बोल्डर गिरने से खतरा बना हुआ है। रात तक सड़क में यातायात सुचारू कर दिया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।