नैनीताल: भीषण आग में 15 कमरे खाक, छात्रों को सुरक्षित निकाला गया
नैनीताल में एक भवन में आग लगने से 15 कमरे जलकर राख हो गए। आग की वजह से आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, स्कूली छात्र ...और पढ़ें

नुकसान का आकलन कर रहे भवन स्वामी.Jagran
जागरण संवाददाता, नैनीताल। शहर के मल्लीताल चीना बाबा चौराहा स्थित दो मंजिला भवन में लगी भीषण आग की चपेट में आकर 15 कमरे जलकर राख हो गए। जिसमें सरस्वती शिशु मंदिर के 12 कमरे समेत भवन स्वामी का आवास भी था। स्कूल भवन जलने के बाद वहां अध्यनरत 126 छात्रों को विद्यालय की ही दूसरी शाखा में शिफ्ट कर दिया गया है। भवन स्वामी व विद्यालय प्रबंधन नुकसान के आकलन में जुटा हुआ है। आग की चपेट में आकर स्कूल स्थापना के बाद से अब तक के रिकार्ड भी राख हो गए।
बता दें मंगलवार शाम करीब सवा सात बजे चीना बाबा स्थित दो मंजिला भवन में आग लग गई थी। विकराल आग ने देखते ही देखते भवन की ऊपरी मंजिल को पूरी तरह चपेट में ले लिया। दमकल विभाग, पुलिस, जिला प्रशासन एसडीआरएफ की संयुक्त टीम ने करीब डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस दौरान भवन में संचालित सरस्वती शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य जगदीश तिवारी व उनके बच्चों को भी लोगों द्वारा सुरक्षित बाहर निकाला गया। भवन स्वामी अशोक लाल साह ने बताया कि सरस्वती शिशु मंदिर के 12 व आवास के तीन कमरे पूरी तरह जल गए है। आवास के भीतर लाखों का फर्नीचर, कीमती सामान भी पूरी तरह जल गया है। बताया कि नुकसान का आकलन किया जा रहा है।
126 छात्र नरेंद्र अजय साह जगाती सरस्वती विद्या मंदिर में करेंगे पढ़ाई
अग्निकांड के पीड़ित प्रधानाचार्य जगदीश तिवारी ने बताया कि रात करीब सवा सात बजे लगी आग का उन्हें साढ़े सात बजे पता लगा जब कमरे के भीतर धुंआ भर गया था। आग भवन के अगले हिस्से से पीछे को फैल रही थी। इस दौरान उनके साथ कमरे में बेटा व बेटी भी मौजूद थी। लोगों के हल्ला गुल्ला करने के बाद उन्हें खिड़कियों से निकाला गया। बताया कि पांचवी तक के विद्यालय में 126 छात्र अध्ययनरत थे। जिनको पापुलर कंपाउंड स्थित नरेंद्र अजय साह जगाती सरस्वती विद्या मंदिर में शिफ्ट कर दिया गया है। हालांकि आज कुछ ही बच्चे स्कूल आये है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।