Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुनस्यारी के निहाल ने उज्जैन में आयोजित नेशनल ताइक्वांडों में जीता गोल्ड मेडल

    By Prashant MishraEdited By:
    Updated: Mon, 16 May 2022 04:07 PM (IST)

    वल्थी गांव निवासी जगत सिंह देवली और मुन्नी देवली के पुत्र निहाल ताइक्वांडों के उदीयमान खिलाड़ी हैं। स्टेट लेबल की तमाम प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन के आधार पर उन्हें 13 वीं नेशनल ताइक्वांडो चैम्पियनशिप के लिए चुना गया था।

    Hero Image
    उपलब्धि से सीमांत तहसील मुनस्यारी में खुशी की लहर है।

    जागरण, संवाददाता, पिथौरागढ़: सीमांत तहसील मुनस्यारी के निहाल सिंह देवली ने 13 वीं नेशनल ताइक्वांडो प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर गोल्ड मैडल जीता है। उनकी इस उपलब्धि से सीमांत जिले में खुशी की लहर है।

    मुनस्यारी तहसील के वल्थी गांव निवासी जगत सिंह देवली और मुन्नी देवली के पुत्र निहाल ताइक्वांडों के उदीयमान खिलाड़ी हैं। स्टेट लेबल की तमाम प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन के आधार पर उन्हें 13 वीं नेशनल ताइक्वांडो चैम्पियनशिप के लिए चुना गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीते सप्ताह मध्य प्रदेश के उज्जैन में आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में उन्होंने शानदार प्रदर्शन कर स्वर्ण पदक जीता। उनकी इस उपलब्धि से सीमांत तहसील मुनस्यारी में खुशी की लहर है। तमाम खिलाड़ियों और खेेल प्रेमियों ने निहाल के बधाई देते हुए कहा कि उन्होंने अपनी प्रतिभा से पूरे सीमांत जिले को गौरवान्वित किया है।

    प्रगतिशील काश्तकार पुष्पा को ग्राम सभा ने किया सम्मानितक्षेत्र के काश्तकारों को मिलेगी प्रेरणा

    मुनस्यारी: हाल ही में आयोजित राज्य स्तरीय कृषि प्रदर्शनी में प्रदेश में तीसरा स्थान प्राप्त करने वाली सीमांत मुनस्यारी के सांईपाेलू गांव की प्रगतिशील काश्तकार पुष्पा बिष्ट को शनिवार को ग्राम सभा की बैठक में सम्मानित किया गया।

    जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया ने कहा कि पुष्पा पूरे क्षेत्र के काश्तकारों के लिए प्रेरणा बनेंगी। सांईपोलू निवासी पुष्पा बिष्ट को हाल ही में देहरादून में आयोजित कृषि प्रदर्शनी में बैंगन उत्पादन के लिए राज्य में तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। उन्हें प्रदेश के कृषि मंत्री ने सम्मानित किया था।

    शनिवार को ग्राम सभा की बैठक में पुष्पा को सम्मानित करते हुए जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया ने कहा कि पुष्पा ने राज्य की कृषि प्रदर्शनी में तीसरा स्थान प्राप्त कर पूरे क्षेत्र को गौरवान्वित किया है। उनकी सफलता से अन्य काश्तकारों को भी कृषि के क्षेत्र में बेहतर करने की प्रेरणा मिलेगी। उन्होंने महिला समूहों से कहा कि वे पुष्पा बिष्ट के खेतों का भ्रमण कर उनकी तकनीक को समझें और अपने-अपने क्षेत्रों में इसका उपयोग कर गांवों में ही स्वरोजगार के अवसरों को बढ़ाए।

    उन्होंने कहा कि क्षेत्र मे कृषि और बागवानी के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले काश्तकारों को सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर ग्राम प्रधान रमेश सिंह नेगी, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी प्रकाश सिंह गनघरिया, एनआरएलएम की ज्योेति, फार्मासिस्ट वीरेंद्र सिंह सयाना आदि मौजूद रहे।