Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चम्पावत हादसे के बाद पुलिस प्रशासन मुस्तैद, 159 वाहनों का किया चालान

    By Prashant MishraEdited By:
    Updated: Thu, 24 Feb 2022 09:30 PM (IST)

    वाहनों का चालान नशे में वाहन चलाने सीट बेल्ट का प्रयोग नहीं करने बिना हेलमेट दोपहिया वाहन में ट्रिपल राइडिंग करने मोबाइल का प्रयोग कर वाहन चलाने तेज र ...और पढ़ें

    Hero Image
    पुलिस व परिवहन विभाग की कार्यवाही से वाहन चालकों में हड़कंप मचा रहा।

    जागरण संवाददाता, चम्पावत : सूखीढांग डांडा मीनार रोड पर चार दिन पूर्व हुए हादसे के बाद पुलिस प्रशासन ने सख्त रूख अख्तियार कर लिया है। यातायात नियमों का वाहन चालकों से सख्ती से पालन कराया जा रहा है। इसके लिए पुलिस व परिवहन विभाग की टीम ने मार्ग पर वाहनों की जांच शुरू कर दी है। चेकिंग अभियान के तहत पुलिस ने 124 तथा परिवहन विभाग ने 35 वाहनों के खिलाफ चालानी कार्यवाही की। पुलिस व परिवहन विभाग की कार्यवाही से वाहन चालकों में हड़कंप मचा रहा। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम व यातायात नियमों का पालन कराए जाने को लेकर पुलिस का 15 दिवसीय चेकिंग अभियान जारी है। पुलिस मुख्यालय के निर्देश के बाद एसपी देवेंद्र पींचा की देखरेख में पूरे जिले में सघन अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस के अनुसार 22 फरवरी से अब तक नियमों का उल्लंघन करने पर 124 वाहन चालकों का चालान काटा गया है। इनमें 17 वाहनों का कोर्ट चालान किया गया है तथा चार वाहन सीज किए गए हैं। वाहनों का चालान नशे में वाहन चलाने, सीट बेल्ट का प्रयोग नहीं करने, बिना हेलमेट दोपहिया वाहन में ट्रिपल राइडिंग करने, मोबाइल का प्रयोग कर वाहन चलाने, तेज रफ्तार, ओवरलोड करने पर किया गया है। गुुरुवार को भी सुबह से लेकर शाम तक अभियान जारी रहा।

    उधर, परिवहन विभाग ने भी लगातार अभियान जारी रखा है। बुधवार को यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर 15 चालान किए गए थे जबकि गुुरूवार को दोपहर तक 20 लोगों के चालान किए जा चुके थे। उप संभागीय परिवहन अधिकारी सुरेंद्र कुमार वर्मा के नेतृत्व में टीम ने एनएच पर चल्थी, बेलखेत आदि स्थानों पर चेकिंग की। एआरटीओ ने बताया कि फिटनेश, लाइसेंस, सीट बेल्ट, तेज रफ्तार आदि में चालान किए गए हैं। डग्गामार वाहनों पर भी पैनी नजर रखी जा रही है।