अल्मोड़ा हत्याकांड मामले में चार आरोपितों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, नशे के लिए उतारा था मौत के घाट
अल्मोड़ा जिले में पनुवानौला स्थित पतोड़िया फार्म के पास कार फूंककर जघन्य हत्याकांड को अंजाम देने वाले चार आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। चारों भागने की फिराक पर थे। अभी तीन आरोपित राजस्व पुलिस की पकड़ से बाहर है।

अल्मोड़ा, जागरण संवाददता : अल्मोड़ा जिले के पनुवानौला स्थित पतोडिय़ा फार्म के पास दोहरे हत्याकांड को अंजाम देने वाले चार आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है। बताया जा रहा है चारों आरोपित भागने की फिराक पर थे। अभी तीन आरोपित राजस्व पुलिस की पकड़ से बाहर हैं। उनकी गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह दबिश दी जा रही है। बता दें कि हत्याकांड को अंजाम देने के बाद आरोपितों को एक शव को कार में रखकर आग लगा दी थी। जबकि दूसरे मृतक समझकर छोड़ दिया। जिसकी सुशीला तिवारी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई।
रविवार को राजस्व पुलिस ने अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ हाइवे पर पतोडिय़ा फार्म में हुई दो लोगों की हत्या के चार आरोपितों को धर दबोचा। चारों आरोपित क्रमश: कमल राणा पुत्र चतुर सिंह राणा निवासी पुनवानौला, कमल नेगी पुत्र चंदन ङ्क्षसह निवासी मल्ली धौनी, भैसियाछाना, नरेंद्र नेगी पुत्र दीवान ङ्क्षसह नेगी धारीपल्यू, भैसियाछाना, जगदीश सुयाल पुत्र दलीप सिंह निवासी पनुवानौला भागने की फिराक में थे। आरोपितों ने पूछताछ के बाद अपना जुर्म भी कुबूल कर लिया है। आरोपितों को अब न्यायालय में पेश करने की तैयारी की जा रही है। हत्याकांड के तीन अन्य आरोपितों राजू चम्याल, मोहन चम्याल व केदार बिष्ट की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। हत्याकांड में शामिल चार आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिन्होंने अपना जुर्म कुबूल लिया है। जल्द ही सभी को कोर्ट में पेश किया जाएगा। अन्य की गिरफ्तारी को दबिश दी जा रही है।
दूसरे मृतक की भी हुई शिनाख्त
इस वारदात में गंभीर रूप से घायल दूसरे व्यक्ति ने हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था। उस उसकी भी पहचान कर ली गई है। मृतक राकेश नाथ पुत्र पूरन नाथ यहां स्याहीदेवी, शीतलाखेत का रहने वाला था। बीते गुरुवार को सिब्बन लाल निवासी शैल व राकेश नाथ आल्टो कार संख्या यूके04एन-4113 को लेकर जागेश्वर की ओर रवाना हुए लेकिन शुक्रवार की सुबह पतोडिय़ा फार्म के पास सिब्बन लाल अपनी कार के अंदर ड्राइवर सीट पर जली हालत में मिला। वहीं उसका साथी राकेश नाथ कुछ ही दूरी पर गंभीर अवस्था में पड़ा था। जिसकी मौत बाद में एसटीएच हल्द्वानी में हुई। इधर शनिवार को मृतक सिब्बन के पुत्र जय कुमार ने राजस्व पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सात लोगों पर हत्या का मुकदमा पंजीकृत किया था।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।